नई दिल्ली। पहले कैनवास सीरीज टैबलेट कैनवस टैब पी 650 को लांच करने के बाद माइक्रोमैक्स ने अपना दूसरा टैबलेट फनबुक टैब मिनी पी 410 लांच किया है। इसमें डुअल सिम कनेक्टीविटी भी है। कॉलिंग की सुविधा दोनों सिम से उपलब्ध है। इस टैबलेट में 3जी के साथ 2जी डाटा भी है।
माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में कैपसिटीव टच इनपुट और 1024 गुणा 600 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 7 इंच का डिसप्ले भी है।
माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में ब्लूटूथ कनेक्टीविटी भी है। फनबुक टैब मिनी पी 410 में एंड्रायड जेली बीन 4.1 के साथ इसके पार्श्वभाग में 2 मेगापिक्सेल फोकस कैमरा और अग्रभाग में 0.3 मेगापिक्सेल कैमरा है जो विडियो चैटिंग को सुविधाजनक बनाता है।
साथ ही इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है जो 1 जीएचजेड, 1 जीबी रैम और 4 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें से यूजर्स 2.4 जीबी का उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी स्टोरेज का उपयोग भी कर सकते हैं। इसमें 2800 एमएएच बैटरी है। जो 4 घंटे का इंटरनेट उपयोग प्रदान करती है। माइक्रोमैक्स फनबुक टैब पी 410 की कीमत 8,820 रुपये रखी गयी है।
Source- Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment