Hindi News: अबूधाबी। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने 4जी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला टैबलेट लूमिया 2520 और पांच नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और फिनलैंड में यह टैबलेट इसी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इन बाजारों में लूमिया 2520 की कीमत 499 डॉलर (करीब 31,000) रुपये रहेगी। दुनिया के अन्य बाजारों में इसकी बिक्री वर्ष 2014 की पहली तिमाही से शुरू होगी। कंपनी सैमसंग व एप्पल जैसे प्रतिस्पर्धियों को चुनौती देने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
नोकिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट स्टीफन एलोप ने कहा कि लूमिया 2520 कंपनी का पहला टैबलेट है। यह लूमिया परिवार का विस्तार है। कंपनी ने 10.1 इंच की स्क्रीन वाले इस टैबलेट को भारत में 2014 की पहली तिमाही में लांच किया जा सकता है। कीबोर्ड के साथ इसकी कीमत भारत में करीब 40,000 रुपये (टैक्स अलग) रह सकती है। कंपनी 9,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत में टैबलेट के साथ यह कीबोर्ड उपलब्ध कराएगी। विंडोज आरटी 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित इस टैबलेट में एमएस वर्ड, एक्सल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से इंस्टॉल होंगे।
नोकिया ने छह इंच स्क्रीन वाले अपने पहले स्मार्टफोन नोकिया लूमिया 1320 और 1520 पेश किए हैं। पांच मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस लूमिया 1320 की कीमत 339 डॉलर (करीब 21,000 रुपये) है। बीस मेगापिक्सल कैमरा वाले लूमिया 1520 की कीमत 749 डॉलर (करीब 46,000 रुपये) रहेगी।
नोकिया ने आशा सीरीज के नए फोन नोकिया आशा 500, 502 और आशा सीरीज का पहला 3जी स्मार्टफोन 503 भी पेश किया है। आशा 500 की कीमत 69 डॉलर, 502 की कीमत 89 डॉलर और 5
Related-
No comments:
Post a Comment