इस बात में कोई शक नहीं है कि एक समय पहले तक जिस ब्लैकबेरी हैंडसेट को कॉरपोरेट वर्ल्ड में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था वहीं अब सैमसंग और एपल ने ब्लैकबेरी का यह आधिपत्य चकनाचूर कर दिया है। फोन बाजार में कड़ी चुनौती का सामना करते हुए ब्लैकबेरी ने पिछले दिनों अपने लेटेस्ट मॉडल लॉंच किए जिससे जुड़ी चर्चाएं आज तक फोन बाजार में हो रही हैं।
इन्हीं चर्चाओं को आधिकारिक रूप प्रदान करते हुए ब्लैकबेरी ने यह घोषणा कर दी है कि वह दिवाली के मौके पर अपने लेटेस्ट हैंडसेट ब्लैकबेरी जेड 10, क्यू 10,क्यू 5 की कीमत घटाने के लिए राजी हो गई है। लेकिन इससे पहले कि आप ब्लैकबेरी के ये नए फोन खरीदने के बारे में सोचने लगें हम आपको बता दें कि यह सिर्फ बिजनेस क्लास खरीददारों के लिए ही हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकबेरी जेड 10, जिसकी मौजूदा कीमत 45,000 रुपए है को घटाकर 29,000 रुपए कर दिया जाएगा और क्यू 10 को आप 39,990 रुपए कीमत के साथ खरीद सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको ब्लैकबेरी का कोई फोन भी देना होगा। जो ग्राहक ब्लैकबेरी क्यू 5 खरीदना चाहते हैं उन्हें मात्र 22,699 रुपए चुकाने होंगे।
Source- Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment