नई दिल्ली। आने वाले दीवाली के पर्व पर कार्बन ने खूबसूरत तोहफे के रूप में सस्ते एंड्रायड फोन को बाजार में उतारा है। 7500 रुपये से कम कीमत पर कार्बन ने इस दीवाली को और जगमगाने के लिए कार्बन ए 90, कार्बन ए16, कार्बन ए35 और कार्बन ए99 लांच किया है। इसमें से कार्बन ए90 और कार्बन ए35 2जी स्मार्टफोन है जबकि 3जी सपोर्ट के साथ कार्बन ए99 और कार्बन ए16 है।
कार्बन ए16- एंड्रायड जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन में 1.3जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, डब्ल्यूवीजीए रिज्योलूशन के साथ 4 इंच टचस्क्रीन, 1350 एमएएच बैट्री, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32जीबी मेमोरी है। साथ ही इसमें हंगामा माइ प्ले एप्प भी है जो 1 माह के अनलिमिटेड एक्सेस के साथ है।
दूसर प्रमुख फीचर्स में डुअल सिम, ब्लूटूथ, ए2टीपी, 3जी, वाईफाई, आउटलुक इमेल्स, जी सेंसर, गूगल प्ले स्टोर, कार्बन लाइव, व्हाट्स एप्प, ऑफिस सूट आदि इस फोन को और खास बनाता है। कार्बन ए 16 की कीमत 6,490 रुपये रखी गयी है।
कार्बन ए99- इसमें आधुनिक एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर और 4 इंच आइपीएस डिसप्ले है। साथ ही इसमें 1400 एमएएच बैटरी, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, डुअल सिम, 512एमबी रैम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई, जीपीएस है और इसकी कीमत 6,590 रुपये है।
कार्बन ए35- इस स्मार्टफोन में क्यूएचडी रिज्योलूशन के साथ 5 इंच आइपीएस-एलसीडी टचस्क्रीन है। यह ब्लैक-सिल्वर और व्हाइट-सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसमें 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है साथ ही इसमें एंड्रायड 4.0 आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा है व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा कार्बन ए35 में डुअल सिम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई भी है। इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी गयी है।
Source- Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment