नई दिल्ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में कम कीमत वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन ट्रेंड की कीमत 6,750 रुपये और स्टार प्रो की कीमत 8,290 रुपये है।
कंपनी के मुताबिक यह फोन नौ भारतीय भाषाओं हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तेलगू और तमिल को सपोर्ट करेंगे। इन भाषाओं में इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा के अलावा एसएमएस भी भेजे जा सकेंगे। इन भाषाओं में कई एप्लीकेशन भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी ने गैर अंग्रेजी भाषी उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। देश के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की 26 फीसद हिस्सेदारी है। कंपनी के मोबाइल और आइटी विभाग के मुखिया विनीत तनेजा ने बताया कि ट्रेंड और स्टार प्रो लोगों को स्मार्टफोन का देशी अनुभव देंगे। हमने इनमें 4.1 एंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। गैलेक्सी सीरीज में कंपनी ने 14 फोन उतारे हैं।
Source- Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment