नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार में ग्राहकों के लिए बहार का मौसम आ गया है। अब माइक्रोमैक्स ने कम कीमत वाला एक एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया। इसका नाम बोल्ट ए 58 है। इसमें 480 गुणा 320 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 3.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले है तथा इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। बोल्ट सीरीज का आठवां फोन ए58 लांच किया गया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट ए58 डुअल सिम व एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन है। इसमें 1 जीएचजेड का डुअल कोर प्रोसेसर है। बोल्ट ए 58 में 512 एमबी रैम और 90 एमबी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 32जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा है तथा इसमें वीडियो रिकार्डिग की सुविधा भी है। लेकिन इसके फ्रंट में सेकेंड्री कैमरा नहीं है।
कनेक्टिीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। साथ ही इसमें 1850 एमएएच बैटरी है। मनोरंजन के लिए इसमें एफ एम रेडियो के साथ आडियो व वीडियो प्लेयर भी है।
Source- Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment