नई दिल्ली। एचटीसी ने 4.3 इंच के एचडी डिसप्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर के साथ वन मिनी स्मार्टफोन लांच किया। इसकी कीमत 36, 790 रुपये रखी गयी है। एचटीसी वन का छोटा वर्जन ही एचटीसी वन मिनी है। इन दोनों के डिजायन में काफी समानताएं हैं।
एचटीसी ने इस स्मार्टफोन को डुअल कोर, 1.4जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 मोबाइल प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16जीबी ऑन बोर्ड स्टोरेज से अपडेट किया है। हालांकि इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसका 1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 4.3इंच सुपर एलसीडी2 टचस्क्रीन डिसप्ले इसे खास बनाता है। साथ ही इस डिसप्ले को बनाने में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है।
एचटीसी वन मिनी में 4.1 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा के साथ ऑटोफोकस और एलइडी फ्लैश भी है। यह कैमरा फुल एचडी वीडियोज भी रिकार्ड कर सकता है। साथ ही इसमें 1.6 मेगापिक्सल कैमरा है जो 720 पी एचडी विडियो को सपोर्ट करता है। एचटीसी वन मिनी सेंस 5.0 यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रायड 4.2.2 जेली बिन से भी अपडेट किया गया है। साथ ही इसकी खास बात है 1800एमएएच बैटरी।
Source- Tech News in Hindi
No comments:
Post a Comment