एलजी ने लॉन्च की अपनी पहली हाइ रेजोल्यूशन टैबलेट जी पैड 8.3 -
टैबलेट, फैबलेट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एलजी कंपनी ने अपनी पहली हाइ रेजोल्यूशन टैबलेट लॉन्च कर दी है और ऐसा कहा जा सकता है कि जी पैड 8.3 नामक इस टैबलेट की सहायता से एलजी कंपनी मोबाइल मार्केट में अपनी खोई हुई पहचान वापस पा सकती है।सैमसंग और एपल के बाद एलजी दुनिया की तीसरी बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है। एलजी ने अपने इस नए टैबलेट को सिर्फ वाइ-फाइ वर्जन में लॉन्च करने का निर्णय किया है, जिसकी कीमत करीब 510 डॉलर रखी गई है।
आइए, हम आपको बताते हैं कि एलजी के इस नए टैबलेट के फीचर्स और विशेषताएं क्या हैं :
प्रोसेसर :1.7 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 600 प्रोसेसर
डिस्प्ले : 8.3 इंच
मेमोरी : 16 जीबी
रैम : 2जीबी
कैमरा : रियर 5 मेगापिक्सल, फ्रंट : 1.3 मेगापिक्सल
बैटरी : 4,600 एमएएच
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड जेलीबीन 4.2.2
वजन : 338 ग्राम
Source- Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment