Monday, October 7, 2013

Gmail's new update at android

एंड्रायड पर जीमेल का नया अपडेट


Gmail

नई दिल्ली। गूगल ने एंड्रायड यूजर्स के लिए अपनी जीमेल सर्विस में कुछ नए अपडेट शामिल किए हैं। नई सर्विस में जीमेल में कार्ड स्टाइल कनवर्सेशन व्यू समेत कई नये फीचर लांच किए गए हैं।
नए अपडेट्स में ईमेल्स अब कार्ड स्टाइल फार्मेट में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ई-मेल के लेफ्ट में लार्ज आइकन पर क्लिक करके मैसेज का मल्टीपल सेलेक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा एक और नया इनोवेटिव फीचर है कि नई ईमेल्स में भेजने वाले के पहले अल्फाबेट नाम से कार्ड पर लिख कर आ जाएगा।

Source- Technology News in Hindi







No comments:

Post a Comment