रहमान को समर्पित सेल्कॉन का नया स्मार्टफोन
नई दिल्ली। सेल्कॉन ने रहमानइश्क नाम से नया एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया है। इसे कंपनी ने भारतीय संगीत के नामी शख्सियत ए आर रहमान को समर्पित किया है। सेल्कॉन रहमानइश्क एआर45 में ए आर रहमान के संगीत लोड किए गए हैं और इन मधुर संगीत का मजा लेने के लिए इसमें के क्लास एंपलीफायर के साथ डुअल स्पीकर है। संगीत प्रेमियों को समर्पित करते हुए मोबाइल फोन कंपनी ने अपना पहला मीठे धुन से भरा हुआ यह स्मार्टफोन लांच किया है।
इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर व ग्राफिक प्रोसेसर है। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड जेली बिन 4.2.2 पर आधारित यह फोन 512 एमबी व 4जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आया है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक किया जा सकता है। इसमें स्टीरियो एफएम रेडियो रिसीवर इनबिल्ट है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा विडियो रिकार्डिग भी है। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।
Source- http://www.jagran.com/technology/celkon-launches-ar-rahman-branded-phone-rahmanishq-10766361.html
No comments:
Post a Comment