Showing posts with label India. Show all posts
Showing posts with label India. Show all posts

Sunday, December 1, 2013

3.5G USB Dongal of Zebronics

                  good news
Hindi Newsनई दिल्ली। जेब्रोनिक्स ने सोनिक नाम से 3.5जी यूएसबी डोंगल लॉन्च किया है, जिसमें यूजर स्टैंडर्ड सिम लगा सकते हैं। इसमें 3.5जी एचएसडीपीए यूएसबी मॉडम से यूजर 7.2 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
जेब्रोनिक्स सोनिक यूएसबी डोंगल सभी 2जी और 3जी नेटव‌र्क्स को सपोर्ट करता है। सिम ऑप्शन होने की वजह से इसमें यूजर्स को किसी भी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी का सिम लगाने की आजादी मिलती है।
यह विंडोज एक्सपी, विस्टा, विंडोज 7 और 8 के साथ मैक ओएस को भी सपोर्ट करता है। इसमें बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर होने की वजह से इंस्टालेशन के दौरान सॉफ्टवेयर सीडी की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके वैल्यू फीचर्स में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और 16 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,500 रुपये रखी है।
Enhanced by Zemanta

4.5 inch screen smartphone of Iball

                                             Iball
Hindi News:नई दिल्ली। आइबॉल ने एंडी 4.5जी नाम से बडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन में 4.5 इंच की क्यूएचडी आइपीएस स्क्रीन लगी है।
नया फोन 4.2 जैलीबीन ओएस को सपोर्ट करता है और इसमें 1.3 गीगाह‌र्ट्ज का डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर लगा है, जो मल्टी-टास्किंग को आसान बनाता है। नया फोन 3जी, जीपीएस, वाई-फाई को सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है, जिसमें पैनोरमा फीचर, फेस डिटेक्शन के साथ स्माइल शॉट फीचर भी है।
इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसमें 1700 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें गेस्चर फीचर भी है, मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के दौरान अनवॉन्टेड कॉल ऑटोमैटिकली म्यूट करने के लिए केवल फोन को पलट कर रखने की जरूरत है। कंपनी ने एंडी 4.5जी की कीमत 7,499 रुपये रखी है।


Enhanced by Zemanta

Micromax launches low budget phablet


Micromax

Hindi Newsमाइक्रोमैक्स के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अब तक की पहली हिट देसी डिवाइस कंपनी साबित हुई है जिसे वाकई आम जनता के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। भारतीय फोन मार्केट में अपने पांव जमाने के साथ-साथ माइक्रोमैक्स ने सैमसंग, नोकिया जैसी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दी है।
हाल ही में माइक्रोमैक्स अपनी नई फैबलेट, माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 को 7,999 रुपए की कीमत के साथ लॉंच करने की तैयारी कर चुकी है। घरेलू फोन बाजार में माइक्रोमैक्स ने जो स्थान हासिल किया है वह वाकई तारीफ के काबिल है और अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए माइक्रोमैक्स कंपनी समय-समय पर अपने अपडेटेड डिवाइस और वो भी कम बजट पर लॉंच करती जा रही है।
अब बात करें माइक्रोमैक्स के इस नए उत्पाद माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 की तो इसकी 5.7 इंच और 854 Xड्डद्वश्च; 480 पिक्सल वाली स्क्रीन है। 1.3 गीगाहर्ट्ज वाले एमटी6572 डुअल कोर प्रोसेसर से संचालित माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 1 जीबी रैम के सपोर्ट से चलता है और 4.2 एंड्रायड जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इतना ही नहीं इस फोन में एलईडी वाला 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी भी है जो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0 और डुअल सिल (जीएसएम+जीएसएम) की सुविधा भी उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 मोबाइल फोन का वजन करीब 100.5 ग्राम है और इसकी बैटरी 3000एमएएच वाली है। हालांकि अभी माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 फैबलेट अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट होमशॉप 18 पर यह फोन प्री ऑर्डर के लिए तैयार है।
Enhanced by Zemanta

Idea launches Aurus 4 Android smartphone for Rs 8,999


Idea

Hindi Newsनई दिल्ली। आइडिया सेल्यूलर कंपनी ने ऑरस सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच किया। यह नया स्मार्टफोन आइडिया ऑरस 4 डुअल सिम सपोर्ट व 3 जी कैपेबिलिटी से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये भी रखी गयी है।
ऑरस 4 में 4.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले व 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है। एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेटेड इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 512 एमबी रैम, 4 जीबी रोम और 32जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट के साथ इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5 मिमी जैक भी है।
आइडिया ऑरस 4 में 1800 एमएएच बैटरी है जो 2जी में 7.5 घंटे और 3जी में 4 घंटे का टॉक टाइम देती है
Enhanced by Zemanta

Friday, November 1, 2013

Xolo launches Q900

                         Xolo smartphone
Hindi News: बजट स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग और एलजी को टक्कर देने के लिए जोलो ने भी अपने हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में जोलो ने क्वाडकोर स्मार्टफोन रेंज में बढ़ोत्तरी करते हुए जोलो क्यू 900 नाम से अपना नया फोन लॉंच किया है। 4.2 एंड्रायड जेलीबीन पर काम करने वाले जोलो क्यू 900 फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 4.7 इंच की है जिसे करीब 12,990 रुपए कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है।
जोलो के इस नए स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल मेमोरी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इंटरनल 4जीबी मेमोरी को एसडी कार्ड के सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अन्य विशेषताओं का नाम लें तो जोलो क्यू 900 फोन में एलईडी फ्लैश वाले 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ-साथ 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। आप इस फोन से 3जी कॉंलिंग का आनंद भी उठा सकते हैं। एक बार चार्ज करने के बाद आप इस फोन से 18 घंटे तक लगातार गाने सुन सकते हैं और 5 घंटे तक जोलो क्यू 900 में आप वीडियो देखने का मजा ले सकते हैं।
निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से आप इस फोन की विशेषताओं को और अधिक आसानी से समझ सकते हैं-
1. 1.2 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर
2. 4.2 एंड्रायड जेलीबीन
3. 4.6 इंच वाली एचडी डिस्प्ले स्क्रीन
4. बीएसआई वाला 8 मेगपिक्सल रियर कैमरा
5. 32 जीबी मेमोरी
6. 1 जीबी रैम
7. 1800 एमएएच बैटरी
8. डुअल सिम (3जी+2जी)
Enhanced by Zemanta

Wednesday, October 30, 2013

LG G Pro Lite dual-sim phablet available in India


 LG G Pro Lite
News: The G Pro Lite was recently also listed in India at Snapdeal at a discounted price of Rs 18,300, which has now been revised to Rs 19,990. The LG G Pro Lite comes with dual-SIM support with dedicated hot key and also bundles a stylus. The LG G Pro Lite features a 5.5-inch IPS display with a qHD resolution of 540x960 pixels. It is powered by a 1GHz dual core MediaTek 6577 processor along with 1GB of RAM. The phablet runs on Android 4.1 Jelly Bean and packs a 3,140mAh removable battery. 

It sports an 8-megapixel rear camera with BSI and also houses a 1.3-megapixel front-facing camera. The device includes 8GB of inbuilt storage with microSD card support. It measures 150.2x76.9x9.4mm and weighs 161 grams.

post.jagran.com

Tuesday, October 29, 2013

Asus Fonepad 7 voice-calling tablet launched at Rs. 17,499

 asus-new-fonepad-7.jpg
News:  Asus has launched the new version of its Fonepad 7 tablet in India for Rs. 17,499. The tablet, which also comes with voice calling support, will be available starting November.

The new Fonepad 7 was initially announced in September at IFA 2013, Berlin.

The new Asus Fonepad 7 is powered by a dual-core 1.6GHz Intel Atom Z2560 processor alongside 1GB of RAM but retains the same 7-inch 1280x800 display. It comes with dual-front speakers with Asus SonicMaster audio technology.

The new Fonepad 7 is 10.5mm thick and weighs 340g. It packs in a 1.2-megapixel front facing camera, and a 5-megapixel autofocus rear camera with a 100 continuous-shot 'burst' mode and 1080p full-HD video recording, which is a big improvement over its predecessor with the same name.

The new Asus voice-calling tablet comes with a 3950mAh battery that is rated at up to 28 hours of 3G talk time, 35 days of standby time and up to 10 hours of video playback.

Asus Fonepad 7 will be available in 16GB  onboard storage options and a microSDHC card slot for expansion. The tablet comes with 5GB of Asus WebStorage free for lifetime as well the Asus WebStorage Office suite of apps.


ndtv.com


LG G Pro Lite with 5.5-inch display, dual-SIM launched in India at Rs. 22,990

 lg-g-pro-india-launch-big.jpg
NewsLG G Pro Lite, a low-cost, dual-SIM variant of the company's Optimus G Pro smartphone, has been launched for the Indian market at Rs. 22,990.

The LG G Pro Lite was first unveiled earlier this month, with announced availability for Latin America, followed by markets in Asia, Russia, China, India and the Middle East. The G Pro Lite was recently also listed in India at Snapdeal at a discounted price of Rs. 18,300, which has now been revised to Rs. 19,990.
The newly launched LG G Pro Lite comes with dual-SIM support with dedicated hot key and also comes bundled with stylus pen. It features with 5.5-inch IPS display with a qHD resolution of 540x960 pixels. The G Pro Lite is powered by a dual-core 1GHz MediaTek 6577 processor along with 1GB of RAM.
The new LG phablet runs Android 4.1 Jelly Bean and packs a 3,140mAh removable battery. It sports an 8-megapixel rear camera with BSI and also houses a 1.3-megapixel front-facing camera. The G Pro Lite includes 8GB of inbuilt storage with microSD card support. It is 9.4mm thick, and weighs 161 grams.


ndtv.com

Micromax Canvas Tab P650 review

 Micromax-Canvas-Tab-rear-panel.jpg
NewsOne of the most remarkable trends in the Indian tablet industry over the past year has been the rise of the budget segment of tablets. Micromax is one of the major players in this segment, and can take credit for kick-starting the demand in this segment with its Funbook tablet, which claimed to combine entertainment with education. 

Micromax's Canvas Tab P650 is a tablet with 8-inch display, a segment which has been dominated by Apple and Samsung for quite some time now. But can the Micromax Canvas Tab, the company's first 8-inch tablet and also the first flagship tablet in the Canvas series, repeat the success of the first Funbook, and get ahead of the competition? We try to find out in our review.

Design/ Build
The Micromax Canvas Tab is built along the lines of Micromax's high-end smartphones, like the Canvas Doodle 2. On first look, the Canvas Tab looks like a stretched out or bigger version of the Funbook tablet. However, that is only the case for the front panel of the tablet.
The front of the Canvas Tab features a broad bezel around the screen, similar to Funbook tablets, although this makes the display look a lot smaller than it actually is. It comes with a glossy screen and therefore attracts more than a fair share of fingerprints; we would recommend carrying a cloth to keep cleaning it. Apart from the screen, the tablet's front houses a 2-megapixel camera placed in one corner alongside the earpiece that sits in the centre.
Micromax-Canvas-Tab-display.jpg
The back of the Canvas Tab has a brushed aluminium finish which gives it classy looks, with a section at the top which looks removable (The back panel cannot be detached as it has been screwed on), though is not. Micromax has got rid of the cheap plastic body and equips an aluminium body at the back, which does feel better to hold than the Funbook tablets. Lodged in the back is a 5-megapixel autofocus camera at the top left corner and the speaker grill. 
Micromax-Canvas-Tab-apps-menu.jpg
Get more Technology News in Hindi

ndtv.com

Monday, October 28, 2013

Micromax Canvas Tab P650 review

Micromax-Canvas-Tab-rear-panel.jpg

One of the most remarkable trends in the Indian tablet industry over the past year has been the rise of the budget segment of tablets. Micromax is one of the major players in this segment, and can take credit for kick-starting the demand in this segment with its Funbook tablet, which claimed to combine entertainment with education.

Micromax's Canvas Tab P650 is a tablet with 8-inch display, a segment which has been dominated by Apple and Samsung for quite some time now. But can the Micromax Canvas Tab, the company's first 8-inch tablet and also the first flagship tablet in the Canvas series, repeat the success of the first Funbook, and get ahead of the competition? We try to find out in our review.

GADGETS NDTV

Get Hindi News on your mobile on m.jagran.com

BlackBerry unveils Z30 smartphone at Rs 39,990 in India


 blackberry z10
Hindi News: नई दिल्ली। कनाडाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने नये फोन जेड 30 को लांच किया। भारत के लिए इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। वैसे इसकी वास्तविक कीमत 44,990 रुपये है। यह आईफोन व सैमसंग को बाजार में टक्कर देने को उतारी गयी है।
5 इंच के सुपरएमोल्ड स्क्रीन वाले इस ब्लैकबेरी जेड 30 में 1.7 जीएचजेड प्रोसेसर है तथा यह ऑपरेटिंग सिस्टम बीबी 10 से लैस है। इस डिवाइस में 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी भी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाने में 2880 एमएएच कैपसिटी वाला बैट्री है। इसके अलावा इसमें स्टीरियो स्पीकर, ब्लैकबेरी नैचुरल साउंड है।
त्योहारों के मौसम को देखते हुए ब्लैकबेरी ने कहा, जेड 30 अगले हफ्ते से रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने इसे 12 महीने की इएमआई पर भी बाजार में उपलब्ध कराया है।

Tuesday, October 22, 2013

World's thinnest phone, Huawei Ascend P6 hits India

 Huawei
Hindi Newsनई दिल्ली। हुआवेई ने दुनिया का सबसे पतला फोन एसेंड पी6 भारत में लांच किया है। यह मात्र 6.18 मिमी मोटा है। इसकी स्क्रीन साईज ( डिस्पले) 4.7 इंच है। यह फोन तीन रंगों (काला, सफेद और गुलाबी) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 34, 739 रुपये रखी गयी है। इसमें 2 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन अपडेट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर, 4.7 इंच डिसप्ले, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैट्री है। साथ ही इसमें 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।
1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ इसका आइपीएस डिसप्ले इसे खास बनाता है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.0 है। इसके अलावा इसमें जीपीएस के साथ ग्लोनॉस सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफ एम रेडियो भी है।
चीन की टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी हुआवेई का यह फोन एप्पल के आइफोन5 और अल्काटेल के वन आइडल अल्ट्रा से भी पतला है। हां, वजन में यह फोन इन फोनों के मुकाबले थोड़ा भारी है
News | Hindi News | Business News

Google will launch smart watch soon


 Google glass

Hindi News: हाल ही में सैमसंग ने अपनी पहली गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच लॉंच की थी लेकिन जितनी उत्सुकता से इस स्मार्टवॉच की प्रतीक्षा की जा रही थी इसके लॉंच होते ही वह उत्सुकता जैसे भाग ही गई। लेकिन लगता है सैमसंग के स्मार्टवॉच से गूगल काफी प्रभावित हुआ है इसीलिए अब वह जल्द से जल्द अपनी स्मार्टवॉच लॉंच करने की योजना पर काम करना शुरू कर चुका है।
टेक वेबसाइट 9टू5 गूगल के अनुसार इंटरनेट की दुनिया पर राज करने के बाद गूगल अब किसी भी दिन अपनी स्मार्टवॉच लॉंच कर सकता है। गूगल की ओर से अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह कब अपनी यह स्मार्टवॉच मार्केट में उतारेगा लेकिन एक बात जो गौर करने लायक है वो यह कि गूगल अपनी इस स्मार्टवॉच के बारे में ये नहीं कह रहा कि वह अपनी स्मार्टवॉच लॉंच करेगा बल्कि उसने यह साफ किया है कि बहुत जल्दी ही मार्केट में धमाका करने जा रहा है। अफवाहों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि शायद 31 अक्टूबर को ही गूगल अपनी यह स्मार्टवॉच लॉंच कर देगा। अब सच क्या है यह तो बहुत जल्द पता लग ही जाएगा, बहरहाल हम आपको गूगल की इस जबरदस्त स्मार्टवॉच के बारे में बता देते हैं जिसके बारे में अटकलें अभी से लगाई जाने लगी हैं।
चर्चाओं के अनुसार गूगल स्मार्टवॉच एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करेगी, जिसमें गूगल ग्लास और गूगल नाउ जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। वॉइस कमांड पर चलने वाली गूगल की यह स्मार्टवॉच आपको ई-मेल पढ़ने, मैसेज देखने और भेजने की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी। आप इस स्मार्टवॉच में अलार्म भी लगा सकते हैं और साथ-साथ आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। आप इसके साथ ब्लूटूथ भी कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही इस स्मार्टवॉच में काम करने के लिए आप अलग-अलग भाषाओं का प्रयोग भी कर सकते हैं। वैसे अभी तक इस बात से भी पर्दा नहीं उठ पाया है कि गूगल अपनी इस स्मार्टवॉच का नाम क्या रखेगा लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टवॉच जेम या नेक्सस के नाम से जानी
News | Hindi News | Business News

Friday, October 18, 2013

Karbonn announces four cheap Android smartphones


 Carbon

नई दिल्ली। आने वाले दीवाली के पर्व पर कार्बन ने खूबसूरत तोहफे के रूप में सस्ते एंड्रायड फोन को बाजार में उतारा है। 7500 रुपये से कम कीमत पर कार्बन ने इस दीवाली को और जगमगाने के लिए कार्बन ए 90, कार्बन ए16, कार्बन ए35 और कार्बन ए99 लांच किया है। इसमें से कार्बन ए90 और कार्बन ए35 2जी स्मार्टफोन है जबकि 3जी सपोर्ट के साथ कार्बन ए99 और कार्बन ए16 है।
कार्बन ए16- एंड्रायड जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन में 1.3जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, डब्ल्यूवीजीए रिज्योलूशन के साथ 4 इंच टचस्क्रीन, 1350 एमएएच बैट्री, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32जीबी मेमोरी है। साथ ही इसमें हंगामा माइ प्ले एप्प भी है जो 1 माह के अनलिमिटेड एक्सेस के साथ है।
दूसर प्रमुख फीचर्स में डुअल सिम, ब्लूटूथ, ए2टीपी, 3जी, वाईफाई, आउटलुक इमेल्स, जी सेंसर, गूगल प्ले स्टोर, कार्बन लाइव, व्हाट्स एप्प, ऑफिस सूट आदि इस फोन को और खास बनाता है। कार्बन ए 16 की कीमत 6,490 रुपये रखी गयी है।
कार्बन ए99- इसमें आधुनिक एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर और 4 इंच आइपीएस डिसप्ले है। साथ ही इसमें 1400 एमएएच बैटरी, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, डुअल सिम, 512एमबी रैम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई, जीपीएस है और इसकी कीमत 6,590 रुपये है।
कार्बन ए35- इस स्मार्टफोन में क्यूएचडी रिज्योलूशन के साथ 5 इंच आइपीएस-एलसीडी टचस्क्रीन है। यह ब्लैक-सिल्वर और व्हाइट-सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसमें 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है साथ ही इसमें एंड्रायड 4.0 आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा है व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा कार्बन ए35 में डुअल सिम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई भी है। इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी गयी है।

Micromax launches Bolt A58 Android smartphone for Rs 5,499


 Micromax

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार में ग्राहकों के लिए बहार का मौसम आ गया है। अब माइक्रोमैक्स ने कम कीमत वाला एक एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया। इसका नाम बोल्ट ए 58 है। इसमें 480 गुणा 320 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 3.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले है तथा इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। बोल्ट सीरीज का आठवां फोन ए58 लांच किया गया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट ए58 डुअल सिम व एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन है। इसमें 1 जीएचजेड का डुअल कोर प्रोसेसर है। बोल्ट ए 58 में 512 एमबी रैम और 90 एमबी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 32जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा है तथा इसमें वीडियो रिकार्डिग की सुविधा भी है। लेकिन इसके फ्रंट में सेकेंड्री कैमरा नहीं है।
कनेक्टिीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। साथ ही इसमें 1850 एमएएच बैटरी है। मनोरंजन के लिए इसमें एफ एम रेडियो के साथ आडियो व वीडियो प्लेयर भी है।

Monday, October 14, 2013

HTC One Mini announced for India at Rs 36,790


  HTC one mini smartphone

नई दिल्ली। एचटीसी ने 4.3 इंच के एचडी डिसप्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर के साथ वन मिनी स्मार्टफोन लांच किया। इसकी कीमत 36, 790 रुपये रखी गयी है। एचटीसी वन का छोटा वर्जन ही एचटीसी वन मिनी है। इन दोनों के डिजायन में काफी समानताएं हैं।
एचटीसी ने इस स्मार्टफोन को डुअल कोर, 1.4जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 मोबाइल प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16जीबी ऑन बोर्ड स्टोरेज से अपडेट किया है। हालांकि इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसका 1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 4.3इंच सुपर एलसीडी2 टचस्क्रीन डिसप्ले इसे खास बनाता है। साथ ही इस डिसप्ले को बनाने में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है।
एचटीसी वन मिनी में 4.1 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा के साथ ऑटोफोकस और एलइडी फ्लैश भी है। यह कैमरा फुल एचडी वीडियोज भी रिकार्ड कर सकता है। साथ ही इसमें 1.6 मेगापिक्सल कैमरा है जो 720 पी एचडी विडियो को सपोर्ट करता है। एचटीसी वन मिनी सेंस 5.0 यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रायड 4.2.2 जेली बिन से भी अपडेट किया गया है। साथ ही इसकी खास बात है 1800एमएएच बैटरी।

Thursday, October 10, 2013

Colorful world of Android

Android

स्मार्ट डिजिटल कैमरा

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एंड्रॉयड का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्मार्टफोन और टैबलेट से बाहर निकल कर एंड्रॉयड अब कैमरों में भी पहुंच चुका है। कुछ साल पहले तक डिजिटल कैमरे से फोटो खींचना बड़ी कामयाबी माना जाता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ कैमरों की जगह स्मार्टकैमरों ने ले ली। सैमसंग और निकॉन ने स्मार्टकैमरे लॉन्च करके दुनियाभर में तहलका मचा दिया था।
निकॉन का कूलपिक्स एस800सी 16 मेगापिक्सल वाला कैमरा है, जिसमें 10 एक्स ऑप्टिकल जूम के अलावा वे सभी फीचर हैं, जो किसी स्मार्टकैमरा में होते हैं। यह कैमरा एंड्रॉयड 2.3 वर्जन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें गूगल प्ले स्टोर से फोटो एडिटिंग एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, सैमसंग के गैलेक्सी कैमरा में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें 1.4 गीगाह‌र्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर है और एंड्रॉयड के 4.1 जैलीबीन ओएस को सपोर्ट करता है। इन कैमरों से यूजर फोटोग्राफ्स को सीधे सोशल नेटवर्किंग पर भी शेयर कर सकते हैं।
स्मार्ट माइक्रोवेव
कभी आपने सोचा है कि क्या एंड्रॉयड माइक्रोवेव ओवन में भी इंटीग्रेट हो सकेगा। जी हां, आपका फेवरेट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड माइक्रोवेव भी चला सकता है। केरल की सेक्टरक्यूब टेक्नोलैब्स कंपनी ने एंड्रॉयड ओएस की मदद से मैड (माइक्रोवेव एंड्रॉयड इंटीग्रेटेड डिवाइस) नाम से ऐसा माइक्रोवेव डेवलप किया है, जो आपकी कुकिंग स्किल्स को इंप्रूव करने में काफी मदद कर सकता है। इस माइक्रोवेव की खासियत है कि इसे यूजर इंटरनेट से कनेक्ट कर सकता है, साथ ही रेसिपीज भी डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा यह स्मार्ट माइक्रोवेव डाउनलोड रेसिपीज के इनग्रेडिएंट्स को पढ़ कर वॉयस असिस्टेंट फीचर की मदद से आपको पढ़ कर सुना कर सकता है और खाना बन जाने पर यह इनफॉर्म भी कर सकता है। इस तरह यह कुकिंग प्रोसेस में हेल्प कर सकता है। इसके अलावा यूजर चाहें, तो अपने एग्जिस्टिंग माइक्रोवेव को मैड कंसोल लगा कर अपग्रेड भी कर सकते हैं। साथ ही, इस माइक्रोवेव में वीडियो रेसिपीज भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Related-

Samsung Galaxy S4 mini and Galaxy S III receive India price cuts

 samsung-price-cut-big.jpg
Samsung seems to have slashed the prices of its two premium mid-range smartphones, the Galaxy S4 mini and Galaxy S III in India. It is not clear whether the price cut is part of a limited period festival offer or not.

The Samsung Galaxy S III is now available for Rs. 25,400 compared with Rs. 28,900 earlier while the Galaxy S4 mini will be now available for Rs. 23,360 (16GB model) down from the previous price tag of Rs. 27,990, at Samsung's official online store. Both the smartphones have seen a price cut of around Rs. 4,000.
ndtv.com

iPhone 5s and iPhone 5c India launch date confirmed

 iphone-5c-and-5s-635.jpg
Apple Wednesday announced that iPhone 5s and iPhone 5c will be available in more than a dozen countries on Friday, November 1, including India and Mexico. The company also confirmed that theiPhone 5s and iPhone 5c will be available in Italy, Russia, Spain and more than 25 additional countries a week before that on Friday, October 25.
iPhone 5s comes with the Apple-designed A7 64-bit chip, all-new 8 megapixel iSight camera with True Tone flash and Touch ID fingerprint sensor. iPhone 5c features an all-new design, comes in multiple colours and packs internals almost identical to the iPhone 5.
ndtv.com

Thursday, September 26, 2013

Cheap 3g Lava handsets


Lava Handsets



नई दिल्ली। इंडियन मोबाइल मैन्युफैक्चर कंपनी लावा ने कम रेंज के दो 3जी


हैंडसेट लांच किए हैं। लावा के 3जी 402 हैंडसेट में 4 इंच की 480 गुणा 800
रिज्योलूशन वाली डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहटर््ज वाला
डुअल कोर मीडिया टेक का रोम सपोर्ट दिया गया है। वहीं इसमें 3 एमपी का बैक
कैमरा और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है। 





जबकि 3जी 356 में 3.5 इंच की 480 गुणा 320 रिज्योलूशन वाली एचवीजीए
स्क्रीन, 1.2 गीगाहटर््ज डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 256 एमबी रैम और 512
एमबी रोम सपोर्ट है। इसमें 1.3 एमपी का बैक और फ्रंट वीजीए कैमरा दिया गया
है। दोनों फोन में 1500 एमएएच की बैटरी और एंड्रायड वी 4.2 जेली बीन ओएस
दिया है, जिसे यूजर ऑन द एयर अपग्रेड भी कर सकते हैं। 3जी 356 और 3जी 402
की कीमत 4,499 रुपये और 5,499 रुपये रखी गयी है।