Showing posts with label MediaTek. Show all posts
Showing posts with label MediaTek. Show all posts

Sunday, December 1, 2013

WickedLeak launches Wammy Titan 3 with high end features


Wammy Titan 3

Hindi Newsनई दिल्ली। विक्डलिक ने अपने नये स्मार्टफोन को लांच किया। इसका नाम वैम्मी टाइटन 3 है। विक्डलिक वैम्मी टाइटन 3 में क्वाडकोर प्रोसेसर, 5.7 इंच एफ एचडी डिसप्लेके साथ स्क्रैचरोधी ड्रेगन ट्रेल ग्लास है। इसमें एमटीके 6589 टर्बो क्वाडकोर 1.5 जीएचजेड प्रोसेसर, 1 जीबी डीडीआर3 रैम और 3जी/एचएसपीए प्लस एचएसपीए कैपिबिलिटी भी है।
एंड्रायड 4.2.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलइडी फ्लैश, बीएसआइ सेंसर और 5 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। साथ ही इसमें 1 जीबी का रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 3जी हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, 3डी साउंड स्पीकर्स और डुअल सिम [जीएसएम-जीएसएम] है। इसमें 3200 एमएएच बैटरी है और इसकी मोटाई 7.9 मिमी है।
इसकी कीमत 16,990 रुपये है। यह फोन प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Enhanced by Zemanta

Tuesday, November 12, 2013

Lenovo's Vibe Z unveiled with Snapdragon 800, dual-SIM tray and Samsung-inspired flip cover


NewsLenovo's been using a lot of MediaTek chipsets for its phones of late, but don't worry, it hasn't forgotten to share some love with Qualcomm. What we have here is the Vibe Z aka K910, which is a Snapdragon 800 cousin of the MT6589T-poweredVibe X, but with the same anti-fingerprint finish on the back. By comparison, the former is bigger and 1mm thicker (at 7.9mm), but it does pack a 5.5-inch full HD IPS display, a dual-SIM tray, a 13-megapixel f/1.8 main camera (with dual-LED flash) and a 5-megapixel wide-angle front imager. For the Sony IMX135-powered main camera, Lenovo says it's capable of shooting up to 10 stills per half second, plus its proprietary low-light algorithm apparently produces notably brighter pictures with effective noise reduction. We'll believe it when we see it.
While no battery size is mentioned just yet, Lenovo claims a lab-tested standby time of 278.5 hours for the WCDMA + GSM model. There will also be a CDMA2000 + GSM model for China Telecom users, as well as an LTE + GSM flavor for the international market. Interestingly, the company is offering an S View Cover-like flip case for the Vibe Z, but it comes with the added trackpad that lets you receive or reject calls in the usual spot, instead of having to poke inside the window. We doubt Samsung is going to be happy about this, though LG, Pantech and some others have borrowed this idea before.
engadget.com
Enhanced by Zemanta

Wednesday, October 30, 2013

Xolo Q900 with 4.7-inch HD display launched at Rs. 12,999; Xolo A600 listed




xolo-q900-launch-big.jpg

News:  Xolo has unveiled the latest Q series smartphone, the Q900 at Rs. 12,999.
The new Xolo smartphone expands the company's Q smartphone series which already includes phones such as Xolo Q700, Xolo Q600, Xolo Q1000, Xolo Q1000S, and Xolo Q800, all of which are powered by quad-core processors.
The Xolo Q900 features a 4.7-inch HD (720x1280 pixel) TFT display which boasts a pixel density of 312ppi. The smartphone runs Android 4.2 Jelly Bean and supports dual-SIM (GSM+GSM) functionality. It sports an 8-megapixel rear autofocus camera with BSI sensor and also houses a 2-megapixel front-facing camera. The Xolo Q900 continues the Q range tradition and equips a 1.2GHz quad-core MediaTek 6589 processor with a 286MHz PowerVR SGX544 GPU. The smartphone sports 1GB of RAM, and includes 4GB of inbuilt storage that is further expandable up to 32GB via microSD card. The smartphone packs a 1800mAh battery which the company claims delivers up to 13 hours of talktime and up to 384 hours of standby time. Connectivity options on the Xolo Q900 include Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ AGPS and 3G.

NDTV

Lenovo Yoga 8-inch, 10-inch quad-core Android tablets unveiled

 lenovo-yoga-tablets-big.jpg
NewsLenovo has launched two new Android tablets, the Yoga 8-inch and Yoga 10-inch. The Lenovo Yoga 8-inch tablet comes at $249 (Rs. 15,200 approximately) while the Lenovo Yoga 10-inch tablet has been priced at $299 (Rs. 18,300 approximately). The tablets have been launched in the US, and for now, no global availability details have been released.

Both the newly announced tablets sports Lenovo's multimode feature, offering three modes to work - hold, tilt and stand. The tablets also feature cylindrical handles at one end for gripping. The Chinese manufacturer claims that both the tablets can deliver up to 18 hours battery back-up. The Lenovo Yoga 8-inch and 10-inch tablets run Android 4.2.2 Jelly Bean.
Lenovo Yoga 8-inch and 10-inch tablet key specifications
  • 8-inch display and 10-inch display with 1280x800 pixels resolution
  • MediaTek MT8125 processor (Wi-Fi) and MediaTek MT8389 processor (3G)
  • 1GB of RAM
  • Android 4.2.2 Jelly Bean
  • 16GB and 32GB inbuilt storage, expandable up to 64GB via microSD card
  • 5-megapixel autofocus rear camera
  • VGA front-facing camera
  • Up to 18 hours of battery backup

ndtv.com

Tuesday, October 29, 2013

LG G Pro Lite with 5.5-inch display, dual-SIM launched in India at Rs. 22,990

 lg-g-pro-india-launch-big.jpg
NewsLG G Pro Lite, a low-cost, dual-SIM variant of the company's Optimus G Pro smartphone, has been launched for the Indian market at Rs. 22,990.

The LG G Pro Lite was first unveiled earlier this month, with announced availability for Latin America, followed by markets in Asia, Russia, China, India and the Middle East. The G Pro Lite was recently also listed in India at Snapdeal at a discounted price of Rs. 18,300, which has now been revised to Rs. 19,990.
The newly launched LG G Pro Lite comes with dual-SIM support with dedicated hot key and also comes bundled with stylus pen. It features with 5.5-inch IPS display with a qHD resolution of 540x960 pixels. The G Pro Lite is powered by a dual-core 1GHz MediaTek 6577 processor along with 1GB of RAM.
The new LG phablet runs Android 4.1 Jelly Bean and packs a 3,140mAh removable battery. It sports an 8-megapixel rear camera with BSI and also houses a 1.3-megapixel front-facing camera. The G Pro Lite includes 8GB of inbuilt storage with microSD card support. It is 9.4mm thick, and weighs 161 grams.


ndtv.com

Friday, October 18, 2013

Micromax launches Bolt A58 Android smartphone for Rs 5,499


 Micromax

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार में ग्राहकों के लिए बहार का मौसम आ गया है। अब माइक्रोमैक्स ने कम कीमत वाला एक एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया। इसका नाम बोल्ट ए 58 है। इसमें 480 गुणा 320 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 3.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले है तथा इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। बोल्ट सीरीज का आठवां फोन ए58 लांच किया गया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट ए58 डुअल सिम व एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन है। इसमें 1 जीएचजेड का डुअल कोर प्रोसेसर है। बोल्ट ए 58 में 512 एमबी रैम और 90 एमबी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 32जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा है तथा इसमें वीडियो रिकार्डिग की सुविधा भी है। लेकिन इसके फ्रंट में सेकेंड्री कैमरा नहीं है।
कनेक्टिीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। साथ ही इसमें 1850 एमएएच बैटरी है। मनोरंजन के लिए इसमें एफ एम रेडियो के साथ आडियो व वीडियो प्लेयर भी है।

Monday, October 14, 2013

Lava E-Tab Ivory dual SIM tablet launched at Rs 10,199


 Lava e-tab

नई दिल्ली। लावा ने डुअल सिम टैबलेट लांच कर ग्राहकों को खूबसूरत तोहफा दिया। इसका नाम ई टैब है और यह 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह टैबलेट 3 जी विडियो कॉलिंग की सुविधा भी देती है।
लावा ई-टैब आइवरी में 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है जो 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमर है। इस टैबलेट में 3000 एमएएच बैटरी है।
7 इंची डिसप्ले वाले इस टैबलेट का रिज्योलूशन 1024 गुणा 600 पिक्सल है। इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, एंड्रायड जेली बीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 500 एमएचजेड पर पावर वीआरएसजी गुणा 531 अल्ट्रा जीपीयू रनिंग और 1 जीबी डीडीआर3 रैम के साथ इसमें अच्छी गेमिंग पफार्मेस भी है।

Thursday, September 26, 2013

Alcatel One Touch Evolve and Fierce coming to T-Mobile this October

Alcatel One Touch Evolve and Fierce coming to TMobile this October
Not only is Alcatel One Touch on a roll in Europe and Asia, it's starting to make more strides in the US. Sure, this isn't the company's first rodeo in this neck of the woods -- the Shockwave came to US Cellular last fall, while the Idol has been available online as an unlocked handset for a few months -- but it's refreshing to see it get its foot in the door with one of the big four networks. This morning, Alcatel announced that it has two budget-friendly devices coming to T-Mobile next month: the Evolve (pictured above) and the Fierce (pictured below).

Alcatel One Touch Evolve and Fierce coming to TMobile this October
The Fierce is the nicest of the pair, featuring a 4.5-inch qHD display with a 1.2GHz quad-core MediaTek processor, 1,800mAh battery, 5MP rear camera and Android 4.2. The Evolve, on the other hand, has a 4-inch WVGA screen, Android 4.1, 1GHz MT6575 SoC, 4GB total storage, microSD support up to 32GB, a 5MP rear camera and 1,400mAh battery. Certainly prime material for the budget category; the Fierce will come in silver and slate and will retail for $170 off-contract (that's $20 down with monthly payments of $6), while the Evolve will start at $100 off-contract ($28 down with $3 monthly payments). Alcatel tells us that both phones will be offered for a slightly lower cost during the holiday season, in case you're looking for a more basic smartphone for the kiddos.
ENGADGET

Source: News in Hindi 

Thursday, August 8, 2013

Play Games in Xolo PplayT1000


Xolo play T1000

स्मार्टफोन के फीचर्स बड़े कमाल के होते हैं। चुटकी में कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, बड़ी आसानी से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं और अगर खाली बैठे हैं तो आप गेम्स खेलकर अपना टाइमपास भी कर सकते हैं। इसी वजह से स्मार्टफोन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। यही वजह है कि आजकल आप युवाओं के हाथ में स्मार्टफोन के अलावा और कोई फोन देखते नहीं। यूं तो स्मार्टफोन लोगों के लिए अलग-अलग महत्व रखते हैं। कुछ फेसबुक पर बने रहने के लिए स्मार्टफोन रखते हैं तो कुछ इसे अपना स्टेटस सिंबल मानते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बस इसीलिए स्मार्टफोन रखते हैं क्योंकि अधिकांश लोग स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन अगर आप स्मार्टफोन पर गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए जोलो ने एक जबरदस्त फोन लॉंच किया है। 

जोलो मोबाइल कंपनी ने एंड्रायड 4.1 जेली बीन पर चलने वाले जोलो प्ले टी1000 गेम फोन को लॉंच किया है जिसकी कीमत रखी गई है 15,999 रुपए। जोलो प्ले में 4.7 इंच की एचडी स्क्रीन है और यह फोन 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ प्लेबैक को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में बीएसआई सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

इस फोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जोलो प्ले फोन की बैटरी 1900 एम ए एच है और इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस आदि जैसे सभी फीचर्स भी उपलब्ध हैं। 

अगर आप ऑनलाइन इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ़़जोलो डॉट ईन पर जाकर आप अपना ऑर्डर दे सकते हैं। इसके अलावा जोलो प्ले हर मोबाइल की दुकानों पर भी आसानी से मिल जाएगा। 

आप जोलो प्ले टी1000 पर बिना किसी रुकावट के लगातार वीडियो गेम्स खेल सकते हैं और यह फोन क्वाड कोर एनविडिया टेगरा 3 प्रोसेसर तकनीक पर काम करता है। जोलो प्ले टी1000 में11 घंटे (2 जी) और 9 घंटे (3 जी) तक लगातार बात कर सकते हैं। यह फोन सिंगल सिम वाला है और इस फोन की तुलना इसी रेंज के अन्य मोबाइल फोन से की जाए तो यह थोड़ा महंगा सौदा साबित होता है।

Source: Hindi News

Micromax Launches A34 Budget Smart Phone


Micromax canvas

पिछले दिनों माइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि वह हर सप्ताह कोई ना कोई मोबाइल लॉंच करेगी। इसी संबंध में कंपनी ने माइक्रोमैक्स ए34 नाम का बजट स्मार्टफोन लॉंच किया है जिसकी कीमत मात्र 4399 रुपए रखी गई है। 

माइक्रोमैक्स की कैनवस सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है ऐसे में माइक्रोमैक्स ने उन लोगों के लिए भी मोबाइल रेंज लॉंच की है जिनका बजट अपेक्षाकृत कम होता है। कंपनी का कहना है कि इस बार उन्होंने ग्रामीण और विकासशील इलाकों को फोकस कर ये फोन लॉन्च किया है। हालांकि अभी तक इस फोन को औपचारिक तौर पर मार्केट में नहीं उतारा गया है, लेकिन फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इस फोन को प्रचारित किया जा रहा है।

माइक्रोमैक्स ए34 की विशेषताएं 
माइक्रोमैक्स ए34 फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 3.5 इंच और 320Xड्डद्वश्च;480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली है। माइक्रोमैक्स ए34 2.3 एंड्रायड पर चलता है तथा 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से संचालित है। इस फोन का वजन मात्र 85 ग्राम है।

माइक्रोमैक्स ए34 की इंटरनल मेमोरी 164 एमबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीआरएस के अलावा माइक्रो-यूएसबी कनेक्ट करने का भी फायदा है। डुअल सिम वाले इस फोन में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 1350 एमएएच वाली है जिसके अनुसार आप करीब 4 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं।

इस फोन के फीचर्स आपको आसानी से समझ आ जाएं ताकि आप इसे खरीदने का या न खरीदने का निर्णय ले सकें, इसके लिए हम आपको इस फोन के कुछ मुख्य फीचर्स बता देते हैं:
1. डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम)
2. एंड्रायड 2.3 (जिंजरब्रेड)
3. 1 जीबी प्रोसेससर
4. 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा
5. 1350 एमएएच बैटरी
6. 256 एमबी रैम
7. 165 एमबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइकक्रोकार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Source: Hindi News