Showing posts with label hindi. Show all posts
Showing posts with label hindi. Show all posts

Sunday, December 1, 2013

Safetypin app for Safety


Safetypin

Hindi Newsनई दिल्ली। सिक्योरिटी के लिए एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइसेज के लिए एक नया एप सेफ्टीपिन लॉन्च किया गया है।
यह मैप बेस्ड एप्लीकेशन है, जिसमें यूजर अपने आसपास, ऑफिस या किसी जगह को सर्कल से मार्क कर सकते हैं और उन जगहों को सेफ्टी और सिक्योरिटी के आधार पर रेट कर सकते हैं। इसमें इनफॉरमेशन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसमें यूजर बता सकते हैं कि किसी रोड या किसी खास जगह पर स्ट्रीट लाइट है या नहीं। साथ ही वह इलाका कितना सेफ है, इसकी भी मार्किंग कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें फोटो अपलोडिंग का भी ऑप्शन है और दूसरे यूजर्स उस पर कमेंट भी कर सकते हैं। इसमें अनसेफ एरिया के लिए रेड, मॉडरेटली सेफ के लिए ऑरेंज और सेफ के लिए ग्रीन मार्किंग का ऑप्शन है। यूजर्स उस इलाके में हाल-फिलहाल हुए वाकयों का भी जिक्र कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स नजदीकी मेडिकल स्टोर और पुलिस स्टेशन की भी इनफॉरमेशन दे सकते हैं। यूजर इस एप को प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Enhanced by Zemanta

Idea launches Aurus 4 Android smartphone for Rs 8,999


Idea

Hindi Newsनई दिल्ली। आइडिया सेल्यूलर कंपनी ने ऑरस सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच किया। यह नया स्मार्टफोन आइडिया ऑरस 4 डुअल सिम सपोर्ट व 3 जी कैपेबिलिटी से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये भी रखी गयी है।
ऑरस 4 में 4.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले व 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है। एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेटेड इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 512 एमबी रैम, 4 जीबी रोम और 32जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट के साथ इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5 मिमी जैक भी है।
आइडिया ऑरस 4 में 1800 एमएएच बैटरी है जो 2जी में 7.5 घंटे और 3जी में 4 घंटे का टॉक टाइम देती है
Enhanced by Zemanta

Friday, November 1, 2013

HTC: Android 4.4 KitKat coming to the One within 90 days, Google Play edition within 15 days

DNP HTC Android 44 plans
News:Now that we know which of Google's Nexus devices will be eligible for an update toAndroid 4.4 KitKat, other manufacturers are starting to speak up about their rollout plans as well. Jason Mackenzie, president of HTC America, confirmed to us in an interview that the company is going to aggressively push out the latest version of Android to the HTC One. The Google Play edition will be updated within the next 15 days, the Developer edition and unlocked versions will get it within 30 days, and the remaining SKUs in North America (including all carrier variants) will have it in 90 days or less. With the exception of the Google Play edition, HTC plans to keep its signature Sense UI at version 5.5 (which has been available on global devices running Android 4.3); and although Mackenzie couldn't go into details on how the new KitKat features will be implented in Sense, we expect to see plenty of them make an appearance in the update in some way.

Source- Technology News in Hindi

ENGADGET

Wednesday, October 30, 2013

Google+ adds photo, video tools to ramp up challenge to FB


 Google+

News:Google aims to revolutionize photography," Google senior vice president Vic Gundotra said while introducing a host of new social networking features at an art gallery in San Francisco.
Photo and video sharing are among prime uses of online social networks. Gundotra said that Google+ users upload about 1.5 billion images weekly.
He also announced that the number of people who use Google's two-year-old social network at least once a month has climbed to 540 million from about 300 million early this year.  

Facebook still dominates the world of online social networking, boasting more than a billion users.
    
Google hoped to bolster the popularity of its social network with the addition of photo and video editing tools that automatically provide users with professional quality images and custom-made movies.  



Tools for automatically editing images and even creating mini-animated sequences of images or moment-capturing action shots were added



Tuesday, October 29, 2013

Lenovo's 'Yoga' Android tablet has a built-in kickstand containing an 18-hour battery

Lenovo's 'Yoga' Android tablet has a builtin kickstand containing an 18hour battery handson
News:  What does Ashton Kutcher have to do with a couple of Android tablets? We don't know either. What we do know is that Lenovo just announced a highly unusual device, and it's unique enough that Lenovo would have had our attention even ifdidn't use the "Jobs" actor as a spokesperson. What you see above is the previously leaked Yoga Tablet, which has a built-in kickstand that also houses a humongous cylindrical battery (one capable of lasting 18 hours, according to Lenovo). A little more memorable than Lenovo's previous Android tablets, wouldn't you say?
True to its name (it's named after Lenovo's convertible Yoga PCs), the screen can fold over, though it's not quite as flexible as the original. All told, it can rotate 135 degrees, allowing for three different usage modes. As you'd expect, you can use it as a traditional tablet with the kickstand closed ("Read mode") or you can open the kickstand so that the tablet's propped up on its own (that'd be "Stand mode"). But there's also "Tilt mode," which involves laying the tablet face-up with the cylindrical battery keeping the device slightly propped up, allowing for easier on-screen typing.
engadget.com

Samsung Galaxy Round hands on


Samsung Galaxy Round handson
News:  Following the recent launch of Samsung's Korea-only Galaxy Round, it was only a matter of time before this eccentric concave phone made its way to specialist stores in Hong Kong. Tofu-keitai is one of the few shops that are offering said product inSincere Podium (where the going rate is above $850 to capitalize on early adopters), and our contacts there were kind enough to let us play with one briefly.
As you can deduce from the appearance and specs, the Snapdragon 800-powered Galaxy Round looks and feels just like a Galaxy Note 3 that you accidentally sat on. Even the plastic back cover channels the same stitched leather look, and underneath it you get the usual microSD slot plus a removable battery, albeit with a slightly smaller capacity -- 10.64Wh instead of 12.16Wh. Other notable differences include the lack of stylus and grip grooves on the faux metallic frame.
engadget.com

Monday, October 28, 2013

Motorola's 'Project Ara' modular smartphone setup switches out hardware like apps


Motorola's 'Project Ara' want to make modular smartphone hardware a reality
NewsWe were intrigued by the Phonebloks concept phone that teased the ability to switch out a handset's components the way most users change ringtones, and now Motorola is putting its resources behind it. In what Motorola calls Project Ara, the advanced Technology and Products group is working with Phonebloks creator Dave Hakkens on an "endoskeleton (endo) and modules." Announced this evening on the company blog by Paul Eremenko, the company says it's already "done deep technical work" and is opening the process up to the community and volunteers (aka Ara Scouts, sign up here) to begin designing hardware modules. Its stated goal is to do for hardware what it says Android has done for software: create a vibrant third-party developer ecosystem, lower the barriers to entry, increase the pace of innovation, and substantially compress development timelines."
engadget.com

Samsung's Galaxy Round ad compares its curved smartphone to avocados, Russian dolls (video)

Samsung's Galaxy Round ad compares its curved smartphone to avocados, russian dolls video
News:  Thanks to Samsung Korea's new (soon to be viral) Galaxy Round commercial, we've learned that its new smartphone is curved. Like many other objects. In the world. We get that now. It's also got differently-curved competition coming very soon. The whole 30-second showcase is after the break.
engadget.com

Latest Tokyoflash watch makes telling time 'cryptic' for $170


Tokyoflash
News:  It wouldn't be a limited edition Tokyoflash watch if it weren't hard to read, right? The company's latest timepiece, the Kisai Xtal, follows that time-honored (get it?) tradition with a design that goes heavy on the styling -- it's described as being "crystalline shaped" -- and an interface that's made to be intentionally confusing to the uninitiated. Don't worry though, that "cryptic time" mode's merely an alternate display option on the stainless steel watch, which comes in either gold or black, and can easily be set to standard time. The Xtal's also USB-rechargeable and rated for up to two months on a single charge, so you won't have to use the included screw driver to pry out its tiny cell anytime soon. Like most Tokyoflash watch debuts, it's set to launch at a discounted price, making it $140 for a 48-hour period. Miss that initial window and you'll have to shell out $170 for the privilege of not being able to tell time at a glance.
engadget.com

DSLR vs Point and Shoot Camera

 DSLR camera
Hindi News: डीएसएलआर का मतलब है डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स। डीएसएलआर कैमरे आमतौर पर अमेच्योर और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इनमें क्रिएटिव कंट्रोल फंक्शन होता है और पाइंट एंड शूट कैमरों के मुकाबले इमेज प्रोसेसिंग पर ज्यादा कंट्रोल होता है। डीएसएलआर कैमरे फंक्शन में एनालॉग एसएलआर कैमरों की तरह होते हैं और दोनों में डिजिटल फॉर्मेट और स्टोरेज का डिफरेंस होता है। सिंगल लेंस रिफ्लेक्स टेक्नोलॉजी से वही दृश्य कैमरा सेंसर और व्यूफाइंडर में भी दिखाई देता है। जैसे ही कैमरे का शटर कैमरे का मिरर रिलीज होता है, लाइट लेंस से सीधे इमेज सेंसर पर प्रोजेक्ट हो जाती है। वहीं, डीएसएलआर में रिमुवेबल लेंसेज लगे होते हैं।
स्ट्रेंथ
इमेज क्वॉॅलिटी
डीएसएलआर में इमेज सेंसर काफी बड़ा होता है। इमेज सेंसर एक सेमीकंडक्टर चिप होती है, जो ऑप्टिकल इमेज को इलेक्ट्रिक सिग्नल में कनवर्ट करती है। सेंसर जितना बड़ा होगा, पिक्चर में नॉइज उतना ही कम होगा और क्लैरिटी ज्यादा। हाई आईएसओ होने से फास्ट शटर स्पीड मिलती है। डिजिटल कैमरों में चार्ज कपल्ड डिवाइस (सीसीडी) और कॉम्पलीमेंटरी मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर (सीएमओएस) का इस्तेमाल किया जाता है।
अडॉप्टिबिलिटी
डीएसएलआर में लेंस रिमुवेबल होते हैं, जिसके चलते यह सीरियस फोटोग्राफर्स में काफी पॉपुलर है। डीएसएलआर में वाइंड एंगल से लेकर सुपर लॉन्ग फोकल लेंथ वाले हाई क्वॉलिटी लेंसेज लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक्स्ट्रा फ्लैश और फिल्टर्स लगाने की फैसिलिटी होती है।
स्पीड
डीएसएलआर को फटाफट स्टार्ट करने के अलावा, फास्ट फोकसिंग और फास्ट शटर लैग मिलता है। आमतौर पर डीएसएलआर में 2.5 से 3 फ्रेम्स प्रति सेकेंड की ब‌र्स्ट रेट से शॉट्स ले सकते हैं। वहीं, महंगे कैमरों में यह 5 से 12 फ्रैम्स तक होता है।

Thursday, October 24, 2013

Viber enhances BlackBerry app with new features, minor design tweaks


Viber enhances BlackBerry app with new features, minor design tweaks
Viber may have brought its most highly requested feature, VoIP calling, to BlackBerry users way back in April. Still, that's not to say the Skype competitor is quite done polishing its application on older versions of BlackBerry's OS -- namely, 5, 6 and 7. For starters, conversations have been enhanced with the ability to insert user images, while a new "seen" status lets you know when a recipient has viewed messages you've sent. Rounding up the update are some light design changes and improved location sharing/privacy settings, which allow folks to have more customization options throughout the app. Be sure to keep an eye on the BlackBerry World store, as this new version of Viber is expected be rolling out in the next few hours.
engadget.com

Wednesday, October 23, 2013

Apple unveiled new ipad air and ipad mini


 Apple
Hindi Newsसैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने गैजेट बाजार में नोकिया और सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने नए गैजेट पेश कर दिए। इन गैजेट्स को सैन फ्रांसिस्को में हुए शो के दौरान लॉन्च किया गया। एप्पल ने आईपैड एयर, आईपैड-2 और न्यू आईपैड मिनी और दो न्यू मैकबुक प्रो लैपटॉप को लॉन्च करते ही बाजार में हंगामा मचा दिया। इनमें से कुछ एप्पल प्रोडक्ट्स की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी। भारत में इनकी उपलब्धता दिसंबर तक मानी जा रही है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।

एप्पल ने नया आईपैड 5 लॉन्च किया जिसका नाम 'आईपैड एयर' रखा गया है। पांचवीं पीढ़ी का आईपैड अपने पुराने मॉडल से 20 फीसद पतला है और केवल 0.3 इंच मोटा है। आईपैड एयर में 9.7 इंच रेटिना डिसप्ले, 5 एमपी आईसाइट कैमरा, 1.2 एमपी फेसटाइम और 10 घंटे की बैटरी है। इसमें ए7 नाम के चीप का इस्तेमाल किया गया है और एम5 मोशन कॉ-प्रोसेसर लगा हुआ है। इसकी बाजार में कीमत 499 से 799 डॉलर के बीच मिलेंगे। इसके चार वर्जन हैं-16 जीबी, 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी।
इसके अलावा एप्पल ने आईपैड मिनी को भी लॉन्च किया। इसका डिसप्ले 7.9 इंच रेटिना के साथ है। कैमरा और बैटरी आईपेड एयर के समान और कीमत 399 से 699 डॉलर के बीच रखी गई है। आईपैड मिनी दुनिया का सबसे पतला आईपैड है। आईपैड मिनी में आईपैड एयर वाले वाले सारे फीचर हैं। तेज प्रोसेसिंग के लिए आईपैड मिनी में ए5 ड्युलकोर प्रोसेसर है। वीडियो कॉलिंग के लिये 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा है जिसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिग मुमकिन है।
आईपैड मिनी का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब 2 और गूगल नैक्सस 7 से होगा। आईपैड मिनी के तीन वर्जन हैं 16, 32 और 64 जीबी। 16 जीबी में वाईफाई है जिसकी कीमत 329 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये है। 64 जीबी 4जी वर्जन है जिसकी कीमत 459 डॉलर यानी करीब 24,000 रुपये है।
इस इवेंट में ही कंपनी ने दो नए 'मैक बुक प्रो' की भी घोषणा की। जिसमें से एक 13 इंच स्क्रीन और दूसरा 15 इंच की स्क्रीन वाला होगा। साथ ही जून में घोषित 'मैक प्रो' के बारे में बताया कि वह भी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।
न्यू मैकबुक प्रो 13 इंच के 3 मॉडल हैं। इसमें 2.4 से 2.6 गीगाह‌र्ट्ज वाला प्रोसेसर लगा है और रेटिना डिसप्ले भी है। इसका बैटरी बैकअप 9 घंटे का बताया जा रहा है। साथ ही इसका वजन 1.56 किलोग्राम और कीमत 1299 से 1799 डॉलर के बीच रखी गई है।
Related- 

Nokia has launched 4G tablet

 Nokia

Hindi Newsअबूधाबी। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने 4जी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला टैबलेट लूमिया 2520 और पांच नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और फिनलैंड में यह टैबलेट इसी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इन बाजारों में लूमिया 2520 की कीमत 499 डॉलर (करीब 31,000) रुपये रहेगी। दुनिया के अन्य बाजारों में इसकी बिक्री वर्ष 2014 की पहली तिमाही से शुरू होगी। कंपनी सैमसंग व एप्पल जैसे प्रतिस्पर्धियों को चुनौती देने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
नोकिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट स्टीफन एलोप ने कहा कि लूमिया 2520 कंपनी का पहला टैबलेट है। यह लूमिया परिवार का विस्तार है। कंपनी ने 10.1 इंच की स्क्रीन वाले इस टैबलेट को भारत में 2014 की पहली तिमाही में लांच किया जा सकता है। कीबोर्ड के साथ इसकी कीमत भारत में करीब 40,000 रुपये (टैक्स अलग) रह सकती है। कंपनी 9,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत में टैबलेट के साथ यह कीबोर्ड उपलब्ध कराएगी। विंडोज आरटी 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित इस टैबलेट में एमएस वर्ड, एक्सल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से इंस्टॉल होंगे।
नोकिया ने छह इंच स्क्रीन वाले अपने पहले स्मार्टफोन नोकिया लूमिया 1320 और 1520 पेश किए हैं। पांच मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस लूमिया 1320 की कीमत 339 डॉलर (करीब 21,000 रुपये) है। बीस मेगापिक्सल कैमरा वाले लूमिया 1520 की कीमत 749 डॉलर (करीब 46,000 रुपये) रहेगी।
नोकिया ने आशा सीरीज के नए फोन नोकिया आशा 500, 502 और आशा सीरीज का पहला 3जी स्मार्टफोन 503 भी पेश किया है। आशा 500 की कीमत 69 डॉलर, 502 की कीमत 89 डॉलर और 5
Related-

Tuesday, October 22, 2013

Nokia's incoming Windows Phone update will teach new Lumia 1520 tricks to old smartphones


Hindi NewsNokia, now under the Microsoft umbrella, will be combining an incoming Windows phone update with its own smartphone upgrades. Lumia Black is its name, and it'll bring the new, unified Nokia Camera, alongside Storyteller and Beamer apps found on the new Lumia 1520 and 1320, to existing Windows Phone 8 devices in its 920 series and 1020 smartphone -- soon. The company didn't specify a roll-out date, however. According to Elop: "This will happen later on, it won't happen immediately. Some of the key updates for Windows Phone are in GDR3, so the notifications... will come through across all devices and be combined together with the Black update."

World's thinnest phone, Huawei Ascend P6 hits India

 Huawei
Hindi Newsनई दिल्ली। हुआवेई ने दुनिया का सबसे पतला फोन एसेंड पी6 भारत में लांच किया है। यह मात्र 6.18 मिमी मोटा है। इसकी स्क्रीन साईज ( डिस्पले) 4.7 इंच है। यह फोन तीन रंगों (काला, सफेद और गुलाबी) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 34, 739 रुपये रखी गयी है। इसमें 2 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन अपडेट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर, 4.7 इंच डिसप्ले, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैट्री है। साथ ही इसमें 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।
1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ इसका आइपीएस डिसप्ले इसे खास बनाता है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.0 है। इसके अलावा इसमें जीपीएस के साथ ग्लोनॉस सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफ एम रेडियो भी है।
चीन की टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी हुआवेई का यह फोन एप्पल के आइफोन5 और अल्काटेल के वन आइडल अल्ट्रा से भी पतला है। हां, वजन में यह फोन इन फोनों के मुकाबले थोड़ा भारी है
News | Hindi News | Business News

Google will launch smart watch soon


 Google glass

Hindi News: हाल ही में सैमसंग ने अपनी पहली गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच लॉंच की थी लेकिन जितनी उत्सुकता से इस स्मार्टवॉच की प्रतीक्षा की जा रही थी इसके लॉंच होते ही वह उत्सुकता जैसे भाग ही गई। लेकिन लगता है सैमसंग के स्मार्टवॉच से गूगल काफी प्रभावित हुआ है इसीलिए अब वह जल्द से जल्द अपनी स्मार्टवॉच लॉंच करने की योजना पर काम करना शुरू कर चुका है।
टेक वेबसाइट 9टू5 गूगल के अनुसार इंटरनेट की दुनिया पर राज करने के बाद गूगल अब किसी भी दिन अपनी स्मार्टवॉच लॉंच कर सकता है। गूगल की ओर से अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह कब अपनी यह स्मार्टवॉच मार्केट में उतारेगा लेकिन एक बात जो गौर करने लायक है वो यह कि गूगल अपनी इस स्मार्टवॉच के बारे में ये नहीं कह रहा कि वह अपनी स्मार्टवॉच लॉंच करेगा बल्कि उसने यह साफ किया है कि बहुत जल्दी ही मार्केट में धमाका करने जा रहा है। अफवाहों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि शायद 31 अक्टूबर को ही गूगल अपनी यह स्मार्टवॉच लॉंच कर देगा। अब सच क्या है यह तो बहुत जल्द पता लग ही जाएगा, बहरहाल हम आपको गूगल की इस जबरदस्त स्मार्टवॉच के बारे में बता देते हैं जिसके बारे में अटकलें अभी से लगाई जाने लगी हैं।
चर्चाओं के अनुसार गूगल स्मार्टवॉच एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करेगी, जिसमें गूगल ग्लास और गूगल नाउ जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। वॉइस कमांड पर चलने वाली गूगल की यह स्मार्टवॉच आपको ई-मेल पढ़ने, मैसेज देखने और भेजने की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी। आप इस स्मार्टवॉच में अलार्म भी लगा सकते हैं और साथ-साथ आप रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। आप इसके साथ ब्लूटूथ भी कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही इस स्मार्टवॉच में काम करने के लिए आप अलग-अलग भाषाओं का प्रयोग भी कर सकते हैं। वैसे अभी तक इस बात से भी पर्दा नहीं उठ पाया है कि गूगल अपनी इस स्मार्टवॉच का नाम क्या रखेगा लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टवॉच जेम या नेक्सस के नाम से जानी
News | Hindi News | Business News

Friday, October 18, 2013

Karbonn announces four cheap Android smartphones


 Carbon

नई दिल्ली। आने वाले दीवाली के पर्व पर कार्बन ने खूबसूरत तोहफे के रूप में सस्ते एंड्रायड फोन को बाजार में उतारा है। 7500 रुपये से कम कीमत पर कार्बन ने इस दीवाली को और जगमगाने के लिए कार्बन ए 90, कार्बन ए16, कार्बन ए35 और कार्बन ए99 लांच किया है। इसमें से कार्बन ए90 और कार्बन ए35 2जी स्मार्टफोन है जबकि 3जी सपोर्ट के साथ कार्बन ए99 और कार्बन ए16 है।
कार्बन ए16- एंड्रायड जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन में 1.3जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, डब्ल्यूवीजीए रिज्योलूशन के साथ 4 इंच टचस्क्रीन, 1350 एमएएच बैट्री, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32जीबी मेमोरी है। साथ ही इसमें हंगामा माइ प्ले एप्प भी है जो 1 माह के अनलिमिटेड एक्सेस के साथ है।
दूसर प्रमुख फीचर्स में डुअल सिम, ब्लूटूथ, ए2टीपी, 3जी, वाईफाई, आउटलुक इमेल्स, जी सेंसर, गूगल प्ले स्टोर, कार्बन लाइव, व्हाट्स एप्प, ऑफिस सूट आदि इस फोन को और खास बनाता है। कार्बन ए 16 की कीमत 6,490 रुपये रखी गयी है।
कार्बन ए99- इसमें आधुनिक एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर और 4 इंच आइपीएस डिसप्ले है। साथ ही इसमें 1400 एमएएच बैटरी, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, डुअल सिम, 512एमबी रैम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई, जीपीएस है और इसकी कीमत 6,590 रुपये है।
कार्बन ए35- इस स्मार्टफोन में क्यूएचडी रिज्योलूशन के साथ 5 इंच आइपीएस-एलसीडी टचस्क्रीन है। यह ब्लैक-सिल्वर और व्हाइट-सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसमें 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है साथ ही इसमें एंड्रायड 4.0 आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा है व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा कार्बन ए35 में डुअल सिम, 4 जीबी रोम, वाई-फाई भी है। इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी गयी है।

Micromax launches Bolt A58 Android smartphone for Rs 5,499


 Micromax

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार में ग्राहकों के लिए बहार का मौसम आ गया है। अब माइक्रोमैक्स ने कम कीमत वाला एक एंड्रायड स्मार्टफोन लांच किया। इसका नाम बोल्ट ए 58 है। इसमें 480 गुणा 320 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 3.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले है तथा इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। बोल्ट सीरीज का आठवां फोन ए58 लांच किया गया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट ए58 डुअल सिम व एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन है। इसमें 1 जीएचजेड का डुअल कोर प्रोसेसर है। बोल्ट ए 58 में 512 एमबी रैम और 90 एमबी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 32जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा है तथा इसमें वीडियो रिकार्डिग की सुविधा भी है। लेकिन इसके फ्रंट में सेकेंड्री कैमरा नहीं है।
कनेक्टिीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। साथ ही इसमें 1850 एमएएच बैटरी है। मनोरंजन के लिए इसमें एफ एम रेडियो के साथ आडियो व वीडियो प्लेयर भी है।

Blackberry announces festival offers for latest handsets

Backberry q10
 इस बात में कोई शक नहीं है कि एक समय पहले तक जिस ब्लैकबेरी हैंडसेट को कॉरपोरेट व‌र्ल्ड में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था वहीं अब सैमसंग और एपल ने ब्लैकबेरी का यह आधिपत्य चकनाचूर कर दिया है। फोन बाजार में कड़ी चुनौती का सामना करते हुए ब्लैकबेरी ने पिछले दिनों अपने लेटेस्ट मॉडल लॉंच किए जिससे जुड़ी चर्चाएं आज तक फोन बाजार में हो रही हैं।
इन्हीं चर्चाओं को आधिकारिक रूप प्रदान करते हुए ब्लैकबेरी ने यह घोषणा कर दी है कि वह दिवाली के मौके पर अपने लेटेस्ट हैंडसेट ब्लैकबेरी जेड 10, क्यू 10,क्यू 5 की कीमत घटाने के लिए राजी हो गई है। लेकिन इससे पहले कि आप ब्लैकबेरी के ये नए फोन खरीदने के बारे में सोचने लगें हम आपको बता दें कि यह सिर्फ बिजनेस क्लास खरीददारों के लिए ही हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकबेरी जेड 10, जिसकी मौजूदा कीमत 45,000 रुपए है को घटाकर 29,000 रुपए कर दिया जाएगा और क्यू 10 को आप 39,990 रुपए कीमत के साथ खरीद सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको ब्लैकबेरी का कोई फोन भी देना होगा। जो ग्राहक ब्लैकबेरी क्यू 5 खरीदना चाहते हैं उन्हें मात्र 22,699 रुपए चुकाने होंगे।

Samsung launch new low cost smartphone


Samsung

 नई दिल्ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में कम कीमत वाले दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन ट्रेंड की कीमत 6,750 रुपये और स्टार प्रो की कीमत 8,290 रुपये है।

कंपनी के मुताबिक यह फोन नौ भारतीय भाषाओं हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तेलगू और तमिल को सपोर्ट करेंगे। इन भाषाओं में इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा के अलावा एसएमएस भी भेजे जा सकेंगे। इन भाषाओं में कई एप्लीकेशन भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी ने गैर अंग्रेजी भाषी उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। देश के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की 26 फीसद हिस्सेदारी है। कंपनी के मोबाइल और आइटी विभाग के मुखिया विनीत तनेजा ने बताया कि ट्रेंड और स्टार प्रो लोगों को स्मार्टफोन का देशी अनुभव देंगे। हमने इनमें 4.1 एंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। गैलेक्सी सीरीज में कंपनी ने 14 फोन उतारे हैं।