Friday, September 27, 2013

Samsung launches budget smartphone galaxy trend 3

सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन 'ट्रेंड 3'


Samsung

अपने महंगे फोन सैमसंग गैलेक्सी एस4 को लॉंच करने के बाद कोरियाई कंपनी सैमसंग अब कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने में दिलचस्पी ले रही है। हाल ही में सैमसंग ने एपल की बहुचर्चित रेंज आइफोन को टक्कर देते हुए अपने लेटेस्ट मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस4 को करीब 41,000 रुपए की कीमत के साथ लॉंच किया था और अब सैमसंग ने गैलेक्सी ट्रेंड 3 के नाम से बजट फोन को मार्केट में उतार दिया है।
आपको बता दें कि सैमसंग का यह नया बजट फोन सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 फिलहाल सिर्फ चीन में ही लॉंच किया गया है और अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि विश्व के अन्य फोन बाजारों में गैलेक्सी ट्रेंड 3 कब लॉंच किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 के बारे में जो चर्चाएं हो रही हैं उससे तो यही साबित होता है कि सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 उसी फॉरमैट पर काम करेगा जिस पर सैमसंग गैलेक्सी रेंज के अन्य फोन काम करते हैं।
source- http://www.jagran.com/technology/samsung-launches-budget-smartphone-galaxy-trend3-10757412.html

No comments:

Post a Comment