माइक्रोमैक्स ने लॉंच की अपनी पहली कैनवस टैबलेट
परंतु अब सैमसंग को भी कड़ी टक्कर देने के लिए 'भारतीय सैमसंग' कही जाने वाली माइक्रोमैक्स कंपनी ने भी अपनी कमर कस ली है। यही वजह है कि जिस तरह सैमसंग अपनी गैलेक्सी रेंज को विस्तृत करता जा रहा है वैसे ही माइक्रोमैक्स भी अपनी कैनवस सीरीज में बढ़ोत्तरी करता रहा है और अब उसने लॉंच की है अपनी पहली कैनवस टैबलेट।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सैमसंग की ही तरह माइक्रोमैक्स की कैनवस रेंज को काफी सराहना मिल रही है। उपभोक्ताओं की इसी सराहना की वजह से माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज, जो अभी तक स्मार्टफोन के लिए चर्चित थी, उसने 16,500 रुपए की कीमत के साथ टैबलेट लॉंच किया है।
source- http://www.jagran.com/technology/micromax-launched-canvas-p650-tablet-10736523.html
No comments:
Post a Comment