Saturday, December 7, 2013

Make mobile your helper

                             
Hindi Newsअगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो वॉयस गाइडेंस के जरिए अपने फोन को अपनी वॉयस से कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि फोन को कॉन्फिगर करने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन एक बार कॉन्फिगर हो जाने के बाद न केवल आप अपनी वॉयस से एप्स लॉन्च कर सकेंगे, बल्कि टेक्स्ट मैसेजेज, रिमाइंडर्स सेट यहां तक कि फोटोग्राफ्स भी क्लिक कर सकेंगे।
गूगल टॉकबैक : गूगल ने इस एप को विजन इंपेयर्ड यूजर्स के लिए डेवलप किया है। इस एप की खासियत है कि जैसे ही यूजर एंड्रॉयड की टच स्क्रीन पर किसी भी फंक्शन या फीचर को सेलेक्ट करेंगे, तो यह एप उसे पढ़ कर सुनाएगी। इस एप को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। यूजर इस एप को अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।
गूगल नाउ : यह गूगल की बड़ी चमत्कारी एप्लीकेशन है, जिससे आप सिर्फ बोल कर ही सब कुछ सर्च कर सकते हैं, कॉलिंग कर सकते हैं, नंबर डॉयल कर सकते हैं और यहां तक कि वॉयस टु टेक्स्ट मैसेजेज भी भेज सकते हैं। हालांकि यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड 4.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को ही सपोर्ट करती है और 4.1 से ऊपर वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन में बिल्ट-इन होती है। इस एप के सभी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए फोन में जीपीआरएस या इंटरनेट डाटा पैक एक्टिवेट होना चाहिए।
गूगल टेक्स्ट टू स्पीच : गूगल ने हाल ही में इस एप को अपने प्ले स्टोर पर पब्लिश किया है। गूगल टेक्स्ट टु स्पीच इंजन स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट को पढ़ कर सुनाता है। इस एप की मदद से यूजर गूगल प्ले बुक्स पर मौजूद बुक्स के टेक्स्ट को सुन सकते हैं। इसके अलावा, यह एप ट्रांसलेशन भी कर सकती है और उसे पढ़ कर भी सुना सकती है। इस एप को यूजर एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर लैंग्वेज एेंड इनपुट में टेक्स्ट-टु-स्पीच आउटपुट को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह एप इंग्लिश (यूके), इंग्लिश (यूएस), फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, कोरियन और स्पैनिश लैंग्वेजेज को सपोर्ट करती है।
रोबिन : यह एप बेहद इफेक्टिव और इंटेलिजेंट है। यह एप यूजर को इनकमिंग मैसेजेज का अलर्ट देने के साथ-साथ मैसेज के टेक्स्ट को पढ़ कर भी सुनाती है। इस एप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह ऑफलाइन भी बढि़या काम करती है।
एस-वॉयस : सैमसंग के एंड्रॉयड फोन्स में यह एप बिल्ट-इन है। एस-वॉयस असिस्टेंट की सबसे बड़ी खूबी है इसकी वॉयस रिकग्नाइजेशन एबिलिटी। इस एप का इस्तेमाल यूजर एप लॉन्च करने में, मैसेज कंपोज और भेजने में, इनकमिंग कॉल्स का आंसर देने में और सोशल नेटवर्किंग साइट्स को अपडेट करने में कर सकते हैं।
टेक्स्ट दिखे बड़ा
मायोपिया या शॉर्ट साइटनेस से पीड़ित यूजर्स को छोटा-छोटा टेक्स्ट पढ़ने में काफी प्रॉब्लम होती है। यहां तक कि उन्हें आइकंस को ढूंढने और उन्हें टैपिंग करने में भी परेशानी होती है। ऐसे यूजर्स इस प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन के एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाकर शो मैग्निफायर ऑप्शन को अनेबल कर सकते हैं। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद यूजर हर टेक्स्ट का साइज बड़ा करके पढ़ सकते हैं।
बिग फॉन्ट : यूजर इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए यूजर फॉन्ट के साइज को 300 परसेंट तक बढ़ा सकते हैं। इसमें यूजर फॉन्ट का साइज बढ़ाने से पहले उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड 2.3 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है।
आईफॉन्ट : सैमसंग एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप में कई खूबियां हैं, जैसे-एप में यूजर न केवल फॉन्ट का साइज बढ़ा सकते हैं, बल्कि बड़े साइज वाले कस्टम फॉन्ट्स भी फोन में डाइनलोड कर सकते हैं।
गिगैनटिकॉन : अगर आप आइकंस के छोटे साइज से परेशान हैं और टचस्क्रीन पर उन्हें टैपिंग करने में परेशानी होती है, तो गिगैनटिकॉन इस परेशानी का बढि़या सॉल्यूशन है। इस एप की खूबी यह है कि इस एप की मदद से यूजर डिवाइस में इंस्टाल एप के आइकंस के साइज को घटा या बढ़ा सकते हैं।
बिग बटन : कई यूजर्स को कीबोर्ड के बटन भी छोटे लगते हैं, जिससे उन्हें प्रेस करने में दिक्कत होती है। ऑनस्क्रीन कीबोर्ड के बटंस को बड़ा किया जा सकता है। बिग बटन एक ऐसी मैग्निफायर एप है, जो कीबोर्ड के बटंस का साइज बढ़ा देती है, जिससे उन्हें टैप करने में आसानी होती है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर सकते हैं।
एप लॉन्चर को बनाएं बड़ा
एंड्रॉयड, आईफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कस्टमाइजेशन ऑप्शन का होना। आईफोन में जहां कस्टमाइजेशंस के ऑप्शंस लिमिटेड हैं, वहीं एंड्रॉयड में कस्टमाइजेशन की काफी संभावनाएं हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे लॉन्चर उपलब्ध हैं, जो एंड्रॉयड का लुक और फील जैसे फॉन्ट्स, आइकंस समेत कई फीचर चेंज कर सकते हैं।
बिग लॉन्चर : गूगल प्ले स्टोर पर यह फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है। फ्री वर्जन में जहां लिमिटेड ऑप्शन हैं, वहीं पेड वर्जन में सभी फीचर एक्सेस कर सकते हैं। फोन में इंस्टाल करने के बाद यह होम स्क्रीन के साइज को बढ़ा देती है, साथ ही टाइल्स को पढ़ने में आसानी होती है। इसके अलावा यह एप लेआउट भी चेंज कर देती है। साथ ही, फोन डायलर, कॉल लॉग्स, एसएमएस इनबॉक्स का भी साइज बढ़ जाता है। इसके अलावा, यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से लॉन्चर के कलर को भी कलर स्कीम्स के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं।
ऑटोमेट मोड पर मोबाइल
जरूरी नहीं है कि आपको हमेशा अपनी एंड्रॉयड डिवाइस का बटन प्रेस करने या वॉयस कमांड देने की जरूरत है। कुछ काम तो यह डिवाइस ऑटोमेटिकली ही कर सकती है। आप न केवल अपनी डिवाइस के वाइ-फाइ को ऑटोमेटिकली स्विच-ऑफ या स्विच ऑन कर सकते हैं, बल्कि बैट्री लेवल के मुताबिक उसकी स्क्रीन ब्राइटनेस को घटा या बढ़ा भी सकते हैं।
टास्कर : इस एप में तमाम ऐसे फीचर हैं, जिनकी मदद से यूजर अपने फोन को ऑटोमेट बना सकते हैं। इसमें यूजर अपनी च्वॉइस के मुताबिक टास्क क्रिएट कर सकते हैं। इसमें यूजर टाइम सेट करके कई एप्स को ऑटोमेटिकली ही ट्रिगर कर सकते हैं। इस एप को यूजर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑटोमैजिक : प्ले स्टोर पर इसके पेड और फ्री दोनों वर्जन उपलब्ध हैं। इस एप में लोकेशन के मुताबिक सेटिंग चेंज करने का ऑप्शन है, साथ ही इनकमिंग एसएमएस की ऑटोमेटिक रिप्लाइ देने के अलावा एसएमएस को ऑटोमेटिक जीमेल पर फॉरवर्ड करने का ऑप्शन है। फोन की बैट्री लो होने पर ऑटोमेटिक वाइ-फाइ लॉक, घर पर पहुंचते ही ऑटोमेटिक वाइ-फाइ ऑन-ऑफ के अलावा, टाइम ट्रैकर का भी ऑप्शन है।
ऑटोमेट : प्ले स्टोर पर ऑटोमेट भी बेहतरीन एप्स में से एक है। इसमें चार्जर कनेक्ट या डिस्कनेक्ट करने पर साउंड, ऑटोमेटिक ब्लूटूथ ऑन-ऑफ, वाइ-फाइ ऑन-ऑफ, यूएसबी कनेक्ट-डिस्कनेक्ट, ऑउटगोइंग कॉल्स, इनकमिंग एसएमएस, साउंड प्लेइंग, ऑटो
एडजस्ट स्पीकर वॉल्यूम, डायल नंबर, शटडाउन जैसे तमाम ऑटोमेटेड फीचर्स शामिल हैं।
News | Hindi News | Business News

Ryan Seacrest's keyboard case turns your iPhone into a BlackBerry

Typo Keyboard Case
NewsThe market for keyboard-equipped phones may be on the wane, but don't tell that to Ryan Seacrest -- the American Idol host is convinced that messaging mavens need real buttons. To that end, he's jumping into hardware and launching the Typo Keyboard for the iPhone 5 and 5s. The Bluetooth case turns an Apple handset into a makeshift BlackBerry Q10, complete with backlit, sculpted keys that cover up the iPhone's home button (there's a small substitute key); we hope you don't need multitasking, folks. The Typo Keyboard will make its formal debut at CES in early January, and it should ship that month for $99. Thankfully, that means we'll escape a sales pitch during New Year's Rockin' Eve.

engadget.com
News | Hindi News | Business News

Google rumored to launch its own TV set-top box under the Nexus brand next year

NewsWe haven't even seen the latest iteration of Google TV yet -- oops, sorry, that's "Android with Google services for TV" these days -- but a new rumor from The Information's Amir Efrati points to a Nexus-branded set-top box directly from Google in the first half of 2014. Previous rumors have noted TV-connected hardware focused on videoconferencing and gaming, and this new rumor also focuses on the latter, indicating that at this stage it runs Android game apps with a touchscreen controller, but doesn't carry live TV. The suggestion is that an "aggressively priced" gaming box (that also plays streaming internet video and is controlled by phone or tablet) would give Google the advertising foothold it's looking for on your family's TV screen.
The $35 Chromecast dongle has been well received and achieves many of those goals, but we'd like to see what Google could do to separate itself from competitors like Apple TV and Roku or Android-powered hardware like the Ouya -- not to mention the next-gen consoles from Nintendo, Microsoft and Sony. 

engadget.com

Enhanced by Zemanta

NSA cites executive order to defend its collection of cellphone location data


NewsThe 5 billion cellphone location records the NSA's reportedly collecting daily? Don't expect an apology. While it's hard to sustain shock and disbelief when we've been hearing new details about the government's information collecting formonths now, the National Security Agency saw fit to address concerns about the so-called Co-Traveler program in a statement today. The gist: The collection of massive amounts of location data is incidental in the agency's effort to "collect foreign intelligence information that is relevant to national security."
Interestingly, the statement references a Reagan-era executive order (12333, if you want to dig deep) to vindicate the agency's data-collection practices. That executive order, authorized in 1981, authorizes the collection of foreign intelligence information relevant to the nation's safety through means "consistent with applicable United States law." Additionally, the statement asserts that these surveillance activities don't violate FISA. The bottom line, though, is that the NSA won't be doubling back on its data collecting any time soon.

engadget.com


Enhanced by Zemanta

ASUS Padfone Mini 4.3 pictured ahead of its launch next week


NewsWe only just got a whiff of a smaller version of ASUS' odd Padfone series as itpassed through certification, and now serial leaker @evleaks can show us what it looks like. As its name indicates, the ASUS Padfone Mini 4.3 shrinks the phone part of the device from 5-inches to a more mainstream size, while the pics suggest rumors of a 7-inch tablet portion appear to be accurate. Our Engadget Chinese colleagues have already been invited to an official unveiling in Taiwan on the 11th -- so far none of the devices have seen an official US release -- so check back Wednesday for all the full details and official specs.

Get more Technology News in Hindi


engadget.com/

Enhanced by Zemanta

LG G Flex review: a promising phone, but not one you should buy right now

LG G Flex review: a promising phone, but not one you should buy right now
Hindi NewsIt's not too often we get to review a product with a completely new form factor, but we relish the opportunity when we do. This time, we're taking a closer look at the LG G Flex, one of two curved smartphones that have come out of Korea over the last two months. The idea of a curved device is enough to pique anyone's interest, but there's one thing holding it back from mainstream acceptance: the price. Retailing for the US equivalent of $940, this unique handset isn't for the budget-conscious, and it isn't going to make your every dream come true either. To most potential buyers, the return on investment is pretty low; it's high-end, sure, but is it worth paying a $200 or $300 premium just for the shape? We believe you already know the answer to that, but keep on reading to find out if we agree with you.


engadget.com


Thursday, December 5, 2013

Micromax launches low budget phablet

                         Micromax
Hindi Newsमाइक्रोमैक्स के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अब तक की पहली हिट देसी डिवाइस कंपनी साबित हुई है जिसे वाकई आम जनता के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। भारतीय फोन मार्केट में अपने पांव जमाने के साथ-साथ माइक्रोमैक्स ने सैमसंग, नोकिया जैसी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दी है।
हाल ही में माइक्रोमैक्स अपनी नई फैबलेट, माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 को 7,999 रुपए की कीमत के साथ लॉंच करने की तैयारी कर चुकी है। घरेलू फोन बाजार में माइक्रोमैक्स ने जो स्थान हासिल किया है वह वाकई तारीफ के काबिल है और अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए माइक्रोमैक्स कंपनी समय-समय पर अपने अपडेटेड डिवाइस और वो भी कम बजट पर लॉंच करती जा रही है।
अब बात करें माइक्रोमैक्स के इस नए उत्पाद माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 की तो इसकी 5.7 इंच और 854 Xड्डद्वश्च; 480 पिक्सल वाली स्क्रीन है। 1.3 गीगाहर्ट्ज वाले एमटी6572 डुअल कोर प्रोसेसर से संचालित माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 1 जीबी रैम के सपोर्ट से चलता है और 4.2 एंड्रायड जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इतना ही नहीं इस फोन में एलईडी वाला 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी भी है जो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0 और डुअल सिल (जीएसएम+जीएसएम) की सुविधा भी उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 मोबाइल फोन का वजन करीब 100.5 ग्राम है और इसकी बैटरी 3000एमएएच वाली है। हालांकि अभी माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 फैबलेट अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट होमशॉप 18 पर यह फोन प्री ऑर्डर के लिए तैयार है।

Samsung Galaxy Grand 2 launched with an HD display


Samsung galaxy grand 2

Hindi Newsनई दिल्ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने फिर से धमाका करते हुए अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड 2 लांच किया। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन स्क्रीन डिसप्ले के साथ अच्छा प्रोसेसर और जोरदार बैटरी भी है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड जो डुअल सिम वर्जन के साथ कुछ दिनों पहले भारत आया था और कुछ ही महीनों में पॉपुलर हो गया। परंतु कुछ दिनों बाद ही इसमें शिकायतें आना शुरु हो गयीं कि इसमें ज्यादा एप डालने के बाद यह काफी स्लो हो रहा है क्योंकि इसका रैम कमजोर है।
इन सब शिकायतों को देखते हुए सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इसमें 5.25 इंच टीएफटी एलसीडी डिसप्ले है तथा इसका रिज्योलूशन 1280 गुणा 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें 1.2 जीएचजेड मोबाइल प्रोसेसर, 1.5जीबी रैम और 8 जीबी इंटर्नल मेमोरी है जो मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ है। गैलेक्सी ग्रैंड 2 में एंड्रायड 4.3 जेली बिन भी है।
साथ ही इसमें एलइडी फ्लैश व ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल पाश्‌र्र्व कैमरा तथा 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। और तो और यूजर की सुविधाओं को देखते हुए इसे अच्छे प्रोसेसर व रैम से लैस किया गया है। यही नहीं इसके लिए 2600 एमएएच बैटरी तैयार किया गया है।
फोन की इंटरनल स्टॉरेज 8 जीबी है, साथ ही इसमें 64 जीबी माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट भी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ग्लोनास शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड 2 में स्टोरी अलबम, एस ट्रांसलेटर, एस ट्रेवल, ग्रुप प्ले, सैमसंग लिंक आदि पहले से ही मौजूद हैं। पर अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

Idea launches Aurus 4 Android smartphone for Rs 8,999


Idea

Hindi Newsनई दिल्ली। आइडिया सेल्यूलर कंपनी ने ऑरस सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच किया। यह नया स्मार्टफोन आइडिया ऑरस 4 डुअल सिम सपोर्ट व 3 जी कैपेबिलिटी से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये भी रखी गयी है।
ऑरस 4 में 4.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले व 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है। एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेटेड इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 512 एमबी रैम, 4 जीबी रोम और 32जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट के साथ इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5 मिमी जैक भी है।
आइडिया ऑरस 4 में 1800 एमएएच बैटरी है जो 2जी में 7.5 घंटे और 3जी में 4 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Apps for Visually empaired


apps

Hindi Newsयह बेसिक नोट टेकिंग और मेमो एप है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप नेचुरल स्पीच को रियल टाइम में ट्रांसक्राइब कर सकती है। इस एप की मदद से टच स्क्रीन फोन पर नोट्स बनाना आसान हो जाता है।
वॉकी टॉकी:
हालांकि प्ले स्टोर पर बहुत सी नेविगेशन एप्स हैं, लेकिन विजुअली इंपेयर्ड यूजर्स के लिए यह बेस्ट है। यह एप वॉकिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने वालों के लिए हैं। जैसे ही किसी लोकेशन पर पहुंचेंगे, यह एप बोल कर लोकेशन बता देगी।
योर मैग्नीफाइंग ग्लास:
अगर टेक्स्ट पढ़ने में परेशानी होती है, तो अपने फोन के कैमरे को मैग्निफाइंग ग्लास में कनवर्ट कर सकते हैं। एप को टैप करके टेक्स्ट पर रखने की जरूरत है, जूम करके टेक्स्ट को बेहद आसानी से पढ़ा जा सकता है। इमेज की फोटो लेकर उन्हें गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं।
आइडियल एसेसिबिलिटी इंस्टॉलर:
इस एप में ऐसे तमाम फीचर्स हैं, जो विजुअली इंपेयर्ड और ब्लाइंड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं। यूजर किकबैक, साउंडबैक और टॉकबैक को फटाफट इंस्टाल कर सकते हैं। इस एप में ऑडिबिल, वाइब्रेशन और स्पोकन एलिमेंट जैसे फीचर्स भी हैं।

Karbonn launches titanium X Smartphone

                 karbonn mobiles
Hindi Newsलेटेस्ट स्मार्टफोन की आए दिन होती लॉंचिंग के बीच कार्बन ने भी अपना नया और बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। टाइटेनियम एक्स के नाम से लॉंच हुए इस नए कार्बन स्मार्टफोन की कीमत 18,490 रखी गई है, जिसकी घोषणा पिछले वर्ष ही कार्बन कंपनी द्वारा कर दी गई थी।
कार्बन के इस नए स्मार्टफोन टाइटेनियम एक्स की अगर बात करें तो यह एंड्रायड जेलीबीन 4.2 पर चलता है। क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से संचालित टाइटेनियम एक्स की फुल एचडी स्क्रीन 5 इंच और 1080X1920 रेजोल्यूशन वाली है। इस फोन का एलईडी फ्लैश वाला रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इस फोन में आपको 16 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कार्बन के इस स्मार्टफोन में आपको एनएफसी सपोर्ट भी मिलेगा और आपको बता दें इस खूबी के साथ टाइटेनियम पहला ऐसा भारतीय स्मार्टफोन बन गया है जिसमें यूजर्स को एनएफसी सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन 2300 एमएएच बैटरी पर चलता है जिसके अनुसार आप 6 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं। इस फोन में आपको कई और सेंसर भी मिलेंगे जैसे जी-सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर और लाइट सेंसर। कंपनी को उम्मीद है कि कार्बन टाइटेनियम एक्स की सहायता से भारतीय मोबाइल मार्केट को एक विशिष्ट पहचान मिल सकती है।

Sunday, December 1, 2013

Safetypin app for Safety


Safetypin

Hindi Newsनई दिल्ली। सिक्योरिटी के लिए एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइसेज के लिए एक नया एप सेफ्टीपिन लॉन्च किया गया है।
यह मैप बेस्ड एप्लीकेशन है, जिसमें यूजर अपने आसपास, ऑफिस या किसी जगह को सर्कल से मार्क कर सकते हैं और उन जगहों को सेफ्टी और सिक्योरिटी के आधार पर रेट कर सकते हैं। इसमें इनफॉरमेशन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसमें यूजर बता सकते हैं कि किसी रोड या किसी खास जगह पर स्ट्रीट लाइट है या नहीं। साथ ही वह इलाका कितना सेफ है, इसकी भी मार्किंग कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें फोटो अपलोडिंग का भी ऑप्शन है और दूसरे यूजर्स उस पर कमेंट भी कर सकते हैं। इसमें अनसेफ एरिया के लिए रेड, मॉडरेटली सेफ के लिए ऑरेंज और सेफ के लिए ग्रीन मार्किंग का ऑप्शन है। यूजर्स उस इलाके में हाल-फिलहाल हुए वाकयों का भी जिक्र कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स नजदीकी मेडिकल स्टोर और पुलिस स्टेशन की भी इनफॉरमेशन दे सकते हैं। यूजर इस एप को प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Enhanced by Zemanta

3.5G USB Dongal of Zebronics

                  good news
Hindi Newsनई दिल्ली। जेब्रोनिक्स ने सोनिक नाम से 3.5जी यूएसबी डोंगल लॉन्च किया है, जिसमें यूजर स्टैंडर्ड सिम लगा सकते हैं। इसमें 3.5जी एचएसडीपीए यूएसबी मॉडम से यूजर 7.2 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
जेब्रोनिक्स सोनिक यूएसबी डोंगल सभी 2जी और 3जी नेटव‌र्क्स को सपोर्ट करता है। सिम ऑप्शन होने की वजह से इसमें यूजर्स को किसी भी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी का सिम लगाने की आजादी मिलती है।
यह विंडोज एक्सपी, विस्टा, विंडोज 7 और 8 के साथ मैक ओएस को भी सपोर्ट करता है। इसमें बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर होने की वजह से इंस्टालेशन के दौरान सॉफ्टवेयर सीडी की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके वैल्यू फीचर्स में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और 16 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,500 रुपये रखी है।
Enhanced by Zemanta

4.5 inch screen smartphone of Iball

                                             Iball
Hindi News:नई दिल्ली। आइबॉल ने एंडी 4.5जी नाम से बडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन में 4.5 इंच की क्यूएचडी आइपीएस स्क्रीन लगी है।
नया फोन 4.2 जैलीबीन ओएस को सपोर्ट करता है और इसमें 1.3 गीगाह‌र्ट्ज का डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर लगा है, जो मल्टी-टास्किंग को आसान बनाता है। नया फोन 3जी, जीपीएस, वाई-फाई को सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है, जिसमें पैनोरमा फीचर, फेस डिटेक्शन के साथ स्माइल शॉट फीचर भी है।
इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसमें 1700 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें गेस्चर फीचर भी है, मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के दौरान अनवॉन्टेड कॉल ऑटोमैटिकली म्यूट करने के लिए केवल फोन को पलट कर रखने की जरूरत है। कंपनी ने एंडी 4.5जी की कीमत 7,499 रुपये रखी है।


Enhanced by Zemanta

Micromax launches low budget phablet


Micromax

Hindi Newsमाइक्रोमैक्स के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अब तक की पहली हिट देसी डिवाइस कंपनी साबित हुई है जिसे वाकई आम जनता के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। भारतीय फोन मार्केट में अपने पांव जमाने के साथ-साथ माइक्रोमैक्स ने सैमसंग, नोकिया जैसी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दी है।
हाल ही में माइक्रोमैक्स अपनी नई फैबलेट, माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 को 7,999 रुपए की कीमत के साथ लॉंच करने की तैयारी कर चुकी है। घरेलू फोन बाजार में माइक्रोमैक्स ने जो स्थान हासिल किया है वह वाकई तारीफ के काबिल है और अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए माइक्रोमैक्स कंपनी समय-समय पर अपने अपडेटेड डिवाइस और वो भी कम बजट पर लॉंच करती जा रही है।
अब बात करें माइक्रोमैक्स के इस नए उत्पाद माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 की तो इसकी 5.7 इंच और 854 Xड्डद्वश्च; 480 पिक्सल वाली स्क्रीन है। 1.3 गीगाहर्ट्ज वाले एमटी6572 डुअल कोर प्रोसेसर से संचालित माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 1 जीबी रैम के सपोर्ट से चलता है और 4.2 एंड्रायड जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इतना ही नहीं इस फोन में एलईडी वाला 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी भी है जो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0 और डुअल सिल (जीएसएम+जीएसएम) की सुविधा भी उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 मोबाइल फोन का वजन करीब 100.5 ग्राम है और इसकी बैटरी 3000एमएएच वाली है। हालांकि अभी माइक्रोमैक्स कैनवस जूस ए77 फैबलेट अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट होमशॉप 18 पर यह फोन प्री ऑर्डर के लिए तैयार है।
Enhanced by Zemanta

WickedLeak launches Wammy Titan 3 with high end features


Wammy Titan 3

Hindi Newsनई दिल्ली। विक्डलिक ने अपने नये स्मार्टफोन को लांच किया। इसका नाम वैम्मी टाइटन 3 है। विक्डलिक वैम्मी टाइटन 3 में क्वाडकोर प्रोसेसर, 5.7 इंच एफ एचडी डिसप्लेके साथ स्क्रैचरोधी ड्रेगन ट्रेल ग्लास है। इसमें एमटीके 6589 टर्बो क्वाडकोर 1.5 जीएचजेड प्रोसेसर, 1 जीबी डीडीआर3 रैम और 3जी/एचएसपीए प्लस एचएसपीए कैपिबिलिटी भी है।
एंड्रायड 4.2.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलइडी फ्लैश, बीएसआइ सेंसर और 5 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। साथ ही इसमें 1 जीबी का रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 3जी हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, 3डी साउंड स्पीकर्स और डुअल सिम [जीएसएम-जीएसएम] है। इसमें 3200 एमएएच बैटरी है और इसकी मोटाई 7.9 मिमी है।
इसकी कीमत 16,990 रुपये है। यह फोन प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Enhanced by Zemanta

Idea launches Aurus 4 Android smartphone for Rs 8,999


Idea

Hindi Newsनई दिल्ली। आइडिया सेल्यूलर कंपनी ने ऑरस सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच किया। यह नया स्मार्टफोन आइडिया ऑरस 4 डुअल सिम सपोर्ट व 3 जी कैपेबिलिटी से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये भी रखी गयी है।
ऑरस 4 में 4.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले व 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है। एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेटेड इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 512 एमबी रैम, 4 जीबी रोम और 32जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट के साथ इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5 मिमी जैक भी है।
आइडिया ऑरस 4 में 1800 एमएएच बैटरी है जो 2जी में 7.5 घंटे और 3जी में 4 घंटे का टॉक टाइम देती है
Enhanced by Zemanta

Sony launches mega budget cameras


Sony cyber shot

Hindi News: स्मार्टफोन, टैबलेट और फैबलेट की लॉंचिंग की खबरें पढ़-पढ़कर बोर हो चुके लोगों के लिए सोनी एक खुशखबरी लेकर आया है। फोटोग्राफी के शौकीन वे लोग जो अपने हर छोटे लम्हे को कैमरे में कैद कर यादगार बनाना चाहते हैं उनके लिए सोनी ने अपना कैमरा लॉंच किया है जिसकी कीमत सुनकर एक बार आपको झटका तो लगेगा ही। लेकिन वो कहते हैं ना शौक बड़ी चीज है उसके लिए पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। करीब 84,990 रुपए की कीमत के साथ लॉंच किया गया सोनी का नया साइबर शॉट आर एक्स 10 कैमरा दिसंबर माह से भारत में बिकने लगेगा।
सोनी के इस नए कैमरे के लेंस काफी हाइ-टेक और अपग्रेडेड हैं। साइबर शॉट आर एक्स 10 में कार्ल 2-2400 एमएम एफ 2.8 जीस वरिओ-सोनार लेंस फिक्स्ड हैं और कंपनी की मानें तो आप दूर से ही फूल से लेकर किसी भी मामूली कीड़े तक क्लोज-अप शॉट्स ले सकते हैं। इतना ही नहीं यह लेंस इतने जबरदस्त हैं कि आप कम लाइट में भी बेहतर तस्वीरें खींच सकते हैं। सोनी का तो यह भी दावा है कि यूजर को कम रोशनी में लेंस को एडजस्ट करने की भी जरूरत नहीं है।
सोनी साइबर शॉट आर एक्स 10 में 20 मेगापिक्सल 1.0 टाइप बैक एल्यूमिनेटेड एक्समॉर आर सी एमओएस सेंसर लगा हुआ है और कंपनी के अनुसार यह कहा जा रहा है कि यह अन्य कैमरे 'इमेगर' की तुलना में चार गुना ज्यादा बड़ा है। इस हाइ-टेक कैमरे की सहायता से आप चलती पिक्चर के स्टिल भी कैप्चर कर सकते हैं और वाइ-फाइ की सहायता से आप इसे अपने स्मार्टफोन के ओएस के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।
सोनी साइबर शॉट आर एक्स 10 के साथ कंपनी ने दो अन्य कैमरा एल्फा 7 और एल्फा 7 आर भी लॉंच किए हैं और इन दोनों कैमरों को लॉंच करने के साथ ही सोनी ने बेंचमार्क सेट किया है। एल्फा 7 (24.3 मेगापिक्सल) और एल्फा 7आर (36.4 मेगापिक्सल) में विशिष्ट रूप से निर्मित 9 बटन हैं। अब दिल थाम के बैठ जाइए क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों कैमरों के दाम।
एल्फा 7 को 94,000 रुपए के साथ लॉंच किया जा रहा है और एल्फा 7 आर की कीमत एक लाख से भी ज्यादा रखी गई है। साइबर शॉट के साथ दोनों ही कैमरे दिसंबर से भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएंगे। सोनी का कहना है कि एल्फा 7 का वजन 407 ग्राम है और इसमें विश्व का सबसे छोटा और बदला जा सकने वाला लेंस लगाया गया है।
Enhanced by Zemanta

BSNL, Pantel Tech launch Bharat Phone for Rs 1,799


pantel

News:  नई दिल्ली। पैंटेल टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप में भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक फीचर फोन लांच किया है। इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गयी है। सबसे खुशी की बात यह कि ययह साथ ही यह 1200 मिनट की फ्री टॉक-टाइम के साथ आ रहा है। इसका नाम भारत फोन रखा गया है।
बीएसएनएल का यह नया डिवाइस 3 इंच के डिसप्ले के साथ है तथा इसपर आप इंटरनेट का उपयोग भी धड़ल्ले से कर सकते हैं। ट्रस्टपोर्ट से ऑफर किया हुआ एंटी मालवेयर के साथ आने वाला यह डिवाइस आपको इमेल, फेसबुक और म्यूजिक व वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा भी मुहैया करा सकता है।
बीएसएनएल के सीएमडी आर के उपाध्याय ने कहा कि कंपनी हमेशा कॉमन मैन की सेवा करती है और इस बार पेंटल टेक्नालाजी के साथ भारत फोन लांच करते हुए काफी खुशी भी महसूस हो रहा है। इस डिवाइस की मदद से अब काफी लोग इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इसके तीन अन्य डिवाइसेज भी लांच हुए हैं जिसमें दो तो 5 इंच व 6.5 इंच वाला स्मार्टफोन है और इसकी कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,999 रुपये है तथा 6,999 रुपये में एक टैबलेट भी है। सभी डिवाइसेज बीएसएनएल के स्पेशल टैरिफ वाउचर्स के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा पैंटेल टेक्नॉलॉजी के साथ मिलकर बीएसएनएल ने स्मार्ट डिवाइसेज को डाटा एसटीवी के साथ ऑफर किया है।
Enhanced by Zemanta

Tuesday, November 12, 2013

Apple, Samsung go head to head in patent litigation again


apple-samsung-reuters-635.jpg

News:  Apple and Samsung return to a California court this week for another round in the blockbuster patent trial between the two biggest smartphone makers.
A jury trial opens Tuesday to reconsider damages awarded last year in the case stemming fromApple's allegation that its South Korean rival illegally copied technology from the iPhone and iPad.
The new trial became necessary after a judge cut some $450 million from a damage award of more than $1 billion to be paid by Samsung.

Judge Lucy Koh, in her ruling in March, affirmed the remainder of the award, amounting to $598.9 million. But a new trial must be held to reconsider some of the allegations.
Apple accused its rival of massive and willful copying of its designs and technology for smartphones and tablets and won the landmark case in a jury decision in August 2012. But the case has been on hold pending multiple appeals.

The California case is among several pending in courts and administrative agencies around the world between the two electronics giants, each of which accuses the other of infringing on its patents.
After years of following and refining the iPhone's pioneering innovations a strategy that resulted in bitter patent battles with Apple Samsung has dethroned its California-based rival to become the world's top smartphone maker.

NDTV

Enhanced by Zemanta

Elop as Microsoft CEO may extend Office platforms; shut down Bing, Xbox: Report

stephen-elop-introducing-nokia-phones-635.jpg
News:  Nokia's former CEO, Stephen Elop, who according to recent reports is also in the running for the CEO position at Microsoft, might bring about a major change in the Redmond giant's strategy by bringing Office to more platforms, and shutting down the Bing search engine and Xbox gaming device unit, if given a chance to head the company, according to a new report.
 
Elop would offer Microsoft's popular Office apps such as Word, Excel and PowerPoint on other smartphone and tablet platforms, including Android and iOS, according to a report by Bloomberg that cites three people with knowledge of Elop's 'thinking' as the sources of this information.
 
It's worth pointing out that Microsoft currently offers the Office apps on Android and iOS smartphones with limited functionality and only to users who subscribe to its Office 365 service. It's not available for tablets other than the ones that run Windows, as Microsoft feels that Office is a USP of Windows-powered hardware including the Surface tablets that it makes.
 
The report further mentions that Elop would be open to selling or shutting down major business segments to focus on select products that are profitable. It cites the same people to elaborate that the former Nokia CEO could think about shutting down Microsoft's Bing search engine, and even consider selling businesses such as the Xbox if Elop feels that they were not very crucial for the company.

NDTV

Enhanced by Zemanta

Tokyoflash Kisai Console gets a wooden makeover, retains futuristic watchface

NewsSomebody at Tokyoflash HQ probably decided that 2013 is the year for wooden redesigns of its old tricky timepieces. A more natural version of its 2011 Kisai Console watch is the latest in a string of makeovers, which includes the Rogue SR2, Stencil, Zone and Maru. Like the re-releases before it, the new Kisai Console retains the original device's watchface that looks like the interface of a sci-fi-esque computer or control panel. The only difference is that its steel case and strap have been replaced by a handcrafted sandalwood bracelet in either red (with green LEDs) or very dark brown (with green or blue watchfaces). Those inclined to wear one of the migraine-inducing watches -- the video after the break sheds light on how it works, though -- can get one now from Tokyoflash for a launch price of $109 until November 14th.
Source- Technology News in Hindi

ENGADGET
Enhanced by Zemanta

Facebook joins the GSM Association to stay in sync with carriers

HTC First
NewsFacebook has a vested interest in the phone world between its hundreds of millions of mobile users and the Home interface. It's only fitting, then, that the social network has just joined the GSM Association. The company tells FierceWirelessthat it wants to play an "active role" in the GSMA as an associate member. The move should help Facebook both maintain its cozy relationships with carriers and understand their concerns. Membership could also be useful for Facebook's attempts to democratize internet access through Internet.org -- when it's already enlisting the help of wireless providers, a formal alliance with those networks is only logical.
Source- Technology News in Hindi

ENGADGET
Enhanced by Zemanta

Lenovo's Vibe Z unveiled with Snapdragon 800, dual-SIM tray and Samsung-inspired flip cover


NewsLenovo's been using a lot of MediaTek chipsets for its phones of late, but don't worry, it hasn't forgotten to share some love with Qualcomm. What we have here is the Vibe Z aka K910, which is a Snapdragon 800 cousin of the MT6589T-poweredVibe X, but with the same anti-fingerprint finish on the back. By comparison, the former is bigger and 1mm thicker (at 7.9mm), but it does pack a 5.5-inch full HD IPS display, a dual-SIM tray, a 13-megapixel f/1.8 main camera (with dual-LED flash) and a 5-megapixel wide-angle front imager. For the Sony IMX135-powered main camera, Lenovo says it's capable of shooting up to 10 stills per half second, plus its proprietary low-light algorithm apparently produces notably brighter pictures with effective noise reduction. We'll believe it when we see it.
While no battery size is mentioned just yet, Lenovo claims a lab-tested standby time of 278.5 hours for the WCDMA + GSM model. There will also be a CDMA2000 + GSM model for China Telecom users, as well as an LTE + GSM flavor for the international market. Interestingly, the company is offering an S View Cover-like flip case for the Vibe Z, but it comes with the added trackpad that lets you receive or reject calls in the usual spot, instead of having to poke inside the window. We doubt Samsung is going to be happy about this, though LG, Pantech and some others have borrowed this idea before.
engadget.com
Enhanced by Zemanta

Friday, November 1, 2013

LG G Pad 8.3 review: well-designed, but priced too high

LG G Pad 8.3 review: well-designed, but priced too high
News: LG tries. It tries for US relevance, but the company's product offerings -- usually its smartphones -- consistently lack the je ne sais quoi necessary to succeed. The G Pad, an 8.3-inch Android tablet that recently debuted at IFA 2013, could break that dry spell, becoming the first serious competitor to the iPad mini's styling and the first high-profile LG tablet. Is it filled with bleeding-edge specs? No, not really. LG opted to imbue the G Pad with a Snapdragon 600 heart -- a trade-off made in the interest of better battery life and less overheating. The tablet also arrives with a 1,920 x 1,200 IPS panel, giving it an immediate leg up: 1080p resolution in an 8-inch form factor. It's slim, attractive, well-built and it costs $350. Is that a low enough price of entry to merit a buy? And can LG start to inspire consumer confidence with its Android portfolio? 

Source- Technology News in Hindi

ENGADGET
Enhanced by Zemanta

HTC: Android 4.4 KitKat coming to the One within 90 days, Google Play edition within 15 days

DNP HTC Android 44 plans
News:Now that we know which of Google's Nexus devices will be eligible for an update toAndroid 4.4 KitKat, other manufacturers are starting to speak up about their rollout plans as well. Jason Mackenzie, president of HTC America, confirmed to us in an interview that the company is going to aggressively push out the latest version of Android to the HTC One. The Google Play edition will be updated within the next 15 days, the Developer edition and unlocked versions will get it within 30 days, and the remaining SKUs in North America (including all carrier variants) will have it in 90 days or less. With the exception of the Google Play edition, HTC plans to keep its signature Sense UI at version 5.5 (which has been available on global devices running Android 4.3); and although Mackenzie couldn't go into details on how the new KitKat features will be implented in Sense, we expect to see plenty of them make an appearance in the update in some way.

Source- Technology News in Hindi

ENGADGET