Hindi News:नई दिल्ली। आइबॉल ने एंडी 4.5जी नाम से बडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन में 4.5 इंच की क्यूएचडी आइपीएस स्क्रीन लगी है।
नया फोन 4.2 जैलीबीन ओएस को सपोर्ट करता है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर लगा है, जो मल्टी-टास्किंग को आसान बनाता है। नया फोन 3जी, जीपीएस, वाई-फाई को सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है, जिसमें पैनोरमा फीचर, फेस डिटेक्शन के साथ स्माइल शॉट फीचर भी है।
इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसमें 1700 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें गेस्चर फीचर भी है, मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के दौरान अनवॉन्टेड कॉल ऑटोमैटिकली म्यूट करने के लिए केवल फोन को पलट कर रखने की जरूरत है। कंपनी ने एंडी 4.5जी की कीमत 7,499 रुपये रखी है।
No comments:
Post a Comment