Hindi News: नई दिल्ली। विक्डलिक ने अपने नये स्मार्टफोन को लांच किया। इसका नाम वैम्मी टाइटन 3 है। विक्डलिक वैम्मी टाइटन 3 में क्वाडकोर प्रोसेसर, 5.7 इंच एफ एचडी डिसप्लेके साथ स्क्रैचरोधी ड्रेगन ट्रेल ग्लास है। इसमें एमटीके 6589 टर्बो क्वाडकोर 1.5 जीएचजेड प्रोसेसर, 1 जीबी डीडीआर3 रैम और 3जी/एचएसपीए प्लस एचएसपीए कैपिबिलिटी भी है।
एंड्रायड 4.2.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलइडी फ्लैश, बीएसआइ सेंसर और 5 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। साथ ही इसमें 1 जीबी का रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 3जी हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, 3डी साउंड स्पीकर्स और डुअल सिम [जीएसएम-जीएसएम] है। इसमें 3200 एमएएच बैटरी है और इसकी मोटाई 7.9 मिमी है।
इसकी कीमत 16,990 रुपये है। यह फोन प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment