Hindi News: नई दिल्ली। जेब्रोनिक्स ने सोनिक नाम से 3.5जी यूएसबी डोंगल लॉन्च किया है, जिसमें यूजर स्टैंडर्ड सिम लगा सकते हैं। इसमें 3.5जी एचएसडीपीए यूएसबी मॉडम से यूजर 7.2 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
जेब्रोनिक्स सोनिक यूएसबी डोंगल सभी 2जी और 3जी नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है। सिम ऑप्शन होने की वजह से इसमें यूजर्स को किसी भी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी का सिम लगाने की आजादी मिलती है।
यह विंडोज एक्सपी, विस्टा, विंडोज 7 और 8 के साथ मैक ओएस को भी सपोर्ट करता है। इसमें बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर होने की वजह से इंस्टालेशन के दौरान सॉफ्टवेयर सीडी की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके वैल्यू फीचर्स में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और 16 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,500 रुपये रखी है।
No comments:
Post a Comment