Monday, October 28, 2013

Huawei Ascend P6 smartphone measuring just 6.18mm with dual-SIM launched at Rs 29,999


 Huawei ascend smartphone

Hindi News:नई दिल्ली। हुआवेई एसेंड पी 6 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसकी मोटाई 6.18 मिमी है और इसकी कीमत मात्र 29,999 रुपये रखी गयी है।
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4.2.2 के साथ इस स्मार्टफोन में 1.5जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर भी है और साथ ही कंपनी की ओर से इसमें के3वी2 चिपसेट लगाया गया है। इसका वजन 120 ग्राम है। एसेंड पी6 4.7 इंच एलसीडी डिसप्ले व 720गुणा1280 रिज्योलूशन वाला है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें 2000 एमएएच बैटरी भी है। इसमें 2जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक किया जा सकता है।
बाजार में यह काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है। हाल ही में हुआवेई ने एसेंड सीरीज के दो स्मार्टफोंस जी 610 और एसेंड जी 700 लांच किया है। इसकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 16,500 रुपये रखी गयी है।
हुआवेई एसेंड पी6 की विशेषताएं:-
एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन
डुअल सिम
4.7 इंच एचडी, एलसीडी स्क्रीन, 720 गुणा 1280 पिक्सल रिज्योलूशन
1.5जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर
2जीबी रैम
8जीबी इंटर्नल स्टोरेज
8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
5मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
2000 एमएएच बैटरी

No comments:

Post a Comment