Monday, October 28, 2013

BlackBerry unveils Z30 smartphone at Rs 39,990 in India


 blackberry z10
Hindi News: नई दिल्ली। कनाडाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने नये फोन जेड 30 को लांच किया। भारत के लिए इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। वैसे इसकी वास्तविक कीमत 44,990 रुपये है। यह आईफोन व सैमसंग को बाजार में टक्कर देने को उतारी गयी है।
5 इंच के सुपरएमोल्ड स्क्रीन वाले इस ब्लैकबेरी जेड 30 में 1.7 जीएचजेड प्रोसेसर है तथा यह ऑपरेटिंग सिस्टम बीबी 10 से लैस है। इस डिवाइस में 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी भी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाने में 2880 एमएएच कैपसिटी वाला बैट्री है। इसके अलावा इसमें स्टीरियो स्पीकर, ब्लैकबेरी नैचुरल साउंड है।
त्योहारों के मौसम को देखते हुए ब्लैकबेरी ने कहा, जेड 30 अगले हफ्ते से रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने इसे 12 महीने की इएमआई पर भी बाजार में उपलब्ध कराया है।

No comments:

Post a Comment