Thursday, August 8, 2013

Play Games in Xolo PplayT1000


Xolo play T1000

स्मार्टफोन के फीचर्स बड़े कमाल के होते हैं। चुटकी में कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, बड़ी आसानी से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं और अगर खाली बैठे हैं तो आप गेम्स खेलकर अपना टाइमपास भी कर सकते हैं। इसी वजह से स्मार्टफोन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। यही वजह है कि आजकल आप युवाओं के हाथ में स्मार्टफोन के अलावा और कोई फोन देखते नहीं। यूं तो स्मार्टफोन लोगों के लिए अलग-अलग महत्व रखते हैं। कुछ फेसबुक पर बने रहने के लिए स्मार्टफोन रखते हैं तो कुछ इसे अपना स्टेटस सिंबल मानते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बस इसीलिए स्मार्टफोन रखते हैं क्योंकि अधिकांश लोग स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन अगर आप स्मार्टफोन पर गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए जोलो ने एक जबरदस्त फोन लॉंच किया है। 

जोलो मोबाइल कंपनी ने एंड्रायड 4.1 जेली बीन पर चलने वाले जोलो प्ले टी1000 गेम फोन को लॉंच किया है जिसकी कीमत रखी गई है 15,999 रुपए। जोलो प्ले में 4.7 इंच की एचडी स्क्रीन है और यह फोन 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ प्लेबैक को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में बीएसआई सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

इस फोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जोलो प्ले फोन की बैटरी 1900 एम ए एच है और इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस आदि जैसे सभी फीचर्स भी उपलब्ध हैं। 

अगर आप ऑनलाइन इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ़़जोलो डॉट ईन पर जाकर आप अपना ऑर्डर दे सकते हैं। इसके अलावा जोलो प्ले हर मोबाइल की दुकानों पर भी आसानी से मिल जाएगा। 

आप जोलो प्ले टी1000 पर बिना किसी रुकावट के लगातार वीडियो गेम्स खेल सकते हैं और यह फोन क्वाड कोर एनविडिया टेगरा 3 प्रोसेसर तकनीक पर काम करता है। जोलो प्ले टी1000 में11 घंटे (2 जी) और 9 घंटे (3 जी) तक लगातार बात कर सकते हैं। यह फोन सिंगल सिम वाला है और इस फोन की तुलना इसी रेंज के अन्य मोबाइल फोन से की जाए तो यह थोड़ा महंगा सौदा साबित होता है।

Source: Hindi News

Price and Features of Nokia Asha 501


Nokia asha501 features


हाल ही में नोकिया ने आशा सीरीज में एक और मुकाम आगे बढ़ते हुए नोकिया आशा 501 लॉन्च किया है। आशा डुअल सिम वाला यह फोन आपके लिए 5,199 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। सिंगल स्वाइप यूजर इंटरफेस वाले इस फोन में आशा का नया सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म डाला गया है जिस पर नोकिया आशा 501 काम करेगा।

फोन को लॉंच हुए थोड़ा टाइम हो गया है और अगर आप अभी भी इस फोन को लेने या ना लेने जैसे सवालों में उलझे हुए हैं तो हम आपको इस फोन के प्रत्येक फीचर से अवगत करवा सकते हैं ताकि आप यह निर्णय खुद करें कि आप सही जगह पैसा लगा रहे हैं या नहीं। 

नोकिया आशा 501 की डिजाइन
इस फोन का डिजाइन और फीचर उन लोगों के लिए बहुत बढि़या है जो पहली बार फोन पर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। इस फोन पूरी तरह टच है और कीपैड बाहर की तरफ ना होने से धूल-मिट्टी से भी फोन को बचाया जा सकेगा। वैसे भी नोकिया के फोन अपनी मजबूती और बैटरी बैक अप के लिए जाने जाते हैं। फोन का बैक कवर काफी मजबूत है, अगर आपका फोन पीछे की तरफ से गिर भी जाता है तो भी यह फोन टूटेगा नहीं। इस फोन का प्लास्टिक अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत है। इस फोन का टेक्स्चर थोड़ा ज्यादा ही फिसलने वाला है इसीलिए इसे आपको संभालकर रखना पड़ेगा। 

डिस्प्ले
इस फोन का लुक नोकिया के अन्य फोनों से थोड़ा अलग है। 3 इंच की स्क्रीन वाले नोकिया आशा 501 मोबाइल फोन में 240X 320 का रेसोल्यूशन है। जिसे आप बहुत अच्छा तो नहीं कह सकते लेकिन इस रेंज के मोबाइल में इससे ज्यादा और उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी। 

ऑपरेटिंग सिस्टम
नोकिया आशा सीरीज के सभी फोन आशा सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं और नोकिया आशा 501 भी उसी सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है। फोन लॉक होने के बाद आपको स्क्रीन पर मिस्ड कॉल्स, मैसेजेस सभी दिखाई देंगे। आप उन्हें इगनोर भी कर सकते हैं और चाहे तो एक स्वाइप में उनकी डीटेल्स भी जान सकते हैं। 64 MB रैम, 128 MBकी इनबिल्ट मेमोरी है जिसे 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
  • नेटवर्क सपोर्ट- यह फोन डुअल सिम फोन वाला है
  • कैमरा-इसका कैमरा 3/2 मेगापिक्सल का है।
  • कनेक्शन-इस फोन में ब्लूटूथ और वाइ-फाइ की सुविधा मौजूद है।
  • बैटरी- इस फोन की बैटरी 1200 MAHकी है। आप 17 घंटे तक इस फोन पर बात कर सकते है।

Source: Hindi News

Apple Offers Discounts for Students in India


Apple mac book price


एपल अपने ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। फोन और टैबलेट बाजार में जो प्रतिस्पर्धा चल रही है उसमें अपने पांव जमाने के लिए एपल ने एक नई तरकीब निकाली है, जिसे चुनौती दे पाना अब अन्य कंपनियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। 

बैक टू स्कूल ऑफर की सीमा को बढ़ाते हुए एपल ने रेटिना डिस्प्ले वाले आइपैड पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुछ लुभावने डिस्काउंट देने की योजना का निर्धारण किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए खरीददार का किसी भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या स्कूल का छात्र होना जरूरी है और अगर आपके पास अपने संस्थान का आइकार्ड है तो समझ लीजिए आपको भारी डिस्काउंट के साथ अपना एपल आइपैड मिल जाएगा। 

यह डिस्काउंट एपल मैकबुक पर लागू है और ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में छात्रों के लिए आइपैड ऐसी डिस्काउंट योजना लेकर आया है। एपल कंपनी की ओर से यह कहा जा रहा है कि डिस्काउंट 3,200 रुपए से शुरू होकर 5,700 रुपए तक मिल सकता है। यह डिस्काउंट एपल मैकबुक मॉडल पर निर्भर करता है। 10वीं कक्षा से लेकर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बस आपको अपने यूनिवर्सिटी या स्कूल का आइकार्ड जमा करवाना पड़ेगा। 

हालांकि कौनसे मॉडल पर एपल कितना डिस्काउंट दे रहा है यह तो अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। हालांकि अभी जो संकेत मिल रहे हैं उनके अनुसार निम्नलिखित मॉडलों पर कुछ इतना तक डिस्काउंट मिलेगा:
1. आइपैड 16 जीबी(3जी) 3,200 (वाइ-फाइ) और 4,000 (3जी)
2. आइपैड 32जीबी - 3,800 (वाइ-फाइ) और 4,900 (3जी)
3. आइपैड 64जीबी 4,400 (वाइ-फाइ) और 5,200 (3जी)
4. आइपैड 128 जीबी - 5,000 (वाइ-फाइ) और 5,700 (3जी) 

Source: Hindi News

Nokia Lumia 625 Price And Features


nokia lumia 625


पिछले कई दिनों से चल रही अफवाहों और चर्चाओं के बीच आखिरकार नोकिया ने लूमिया सीरीज में एक नया फोन लॉंच किया है। हाल ही में नोकिया 625 को भारतीय बाजार में उतारा गया और प्रवेश के साथ ही यह फोन काफी लोकप्रिय होने लग गया है।
4.7 डिस्प्ले स्क्रीन वाला नोकिया लूमिया 625 कीमत के लिहाज से मध्य रेंज में शामिल किया गया है अर्थात यह ना तो ज्यादा महंगा है और ना ही इतना सस्ता कि आप बिना सोचे समझे इसे खरीद लें। 220 यूरो यानि करीब 17,300 रुपए की कीमत में यह फोन जल्द ही बाजार में बिकने लगेगा।

आजकल सामान्य उपभोक्ताओं के बीच फैबलेट और टैबलेट काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इन्हीं को कड़ी टक्कर देने के लिए नोकिया ने बड़ी स्क्त्रीन वाला और वाजिब दाम वाले नोकिया लूमिया 625 को मैदान में उतारा है। अब इसे नोकिया की बेहतर रणनीति कह लीजिए कि साल के अंत में उन्होंने इस फोन को लॉंच करने का निर्णय लिया क्योंकि ज्यादातर फोन साल की शुरुआत में ही लॉंच कर दिए जाते हैं और प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए यह एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। वैसे भी विंडो फोन होने के कारण हर कोई इसे खरीदना पसंद भी नहीं करता इसीलिए इस समय लॉंच होने की वजह से इसे किसी चुनौती का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इस फोन के फीचर्स के बात करें तो नोकिया ने हार्डवेयर के रूप में ऐसा कोई भी खास फीचर इस फोन के साथ नहीं जोड़ा जिसकी चर्चा की जाए। मसलन इस फोन में 512 एमबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 1.2 डुअल कोर प्रोसेसर नोकिया लूमिया 625 की मुख्य विशेषताएं हैं। इस फोन की रैम काफी कम है जिसके अनुसार बहुत सी एप्स इस फोन पर काम नहीं कर पाएंगी। इस फोन की खासियत यह है कि अन्य कॉमन फीचर्स के साथ इस फोन में एफएम रेडियो भी मौजूद है। 

नोकिया लूमिया 625 लाल, हरा, पीला, काला और सफेद रंगों में आपको मिलेगा और इस फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी है। 

Source: Hindi News

Nexus 7 Tablet Launched By Google


Nexus 7 tablet launched


गूगल और आसुस ने हाल ही में नेक्सस 7 टैबलेट लॉंच की है। इस टैबलेट की 7 इंच की स्क्रीन फुल एचडी रेजोल्यूशन (1920X1200) वाली है। इस टैबलेट की खास बात यह है कि इससे पहले आए नेक्सस टैबलेट की तुलना में नेक्सस 7 करीब 2एमएम पतला और 500 ग्राम कम वजन वाला है। यह टैबलेट आपको वाइ-फाइ और एलटीई (लॉंग टर्म एवोल्यूशन) वर्जन में उपलब्ध होगा। 

हालांकि अभी तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि नेक्सस 7 टैबलेट भारतीय मार्केट में कब प्रवेश करेगा लेकिन इस डिवाइस का बेसिक मॉडल करीब 229 डॉलर में अमेरिका में मिलेगा तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि जब यह टैबलेट भारत में आएगा तो इसकी कीमत क्या होगी। सूत्रों की मानें तो अभी ऐसी कोई उम्मीद भी नहीं है कि यह टैबलेट भारतीय बाजार में जल्दी लॉंच होने वाला है। 

पतले डिजाइन और वजन में हलके होने के साथ-साथ इस टैबलेट का इंटरनल हार्डवेयर भी लाजवाब है। क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन प्रो चिप और एड्रीनो 320 ग्राफिक्स चिप पर काम करने वाली नेक्सस 7 टैबलेट का बेसिक मॉडल आपको 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2जीबी रैम के साथ मिलेगा। आप इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। नेक्सस 7 टैबलेट का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल का है, जिससे कि आप वीडियो चैट, वीडियो कफेंसिंग आदि का फायदा उठा सकते हैं। 

नेक्सस 7 टैबलेट एंड्रायड 4.3 पर काम करेगा और साथ ही नेक्सस टैबलेट के पुराने वर्जन नेक्सस 4, पुराना नेक्सस 7 को भी एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट किया गया है। 

एंड्रायड प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष हुगो बर्रा का दावा है कि इस टैबलेट का प्रोसेसर पिछले नेक्सस 7 की तुलना में 80 प्रतिशत तेजी से काम करेगा। इतना ही नहीं यह भी दावा किया गया है कि ग्राफिक्स के क्षेत्र में भी यह टैबलेट पिछले नेक्सस टैबलेटों से 400प्रतिशत बेहतर साबित होगा। 

Source: Hindi News

Features And Price of Sony Xperia Z Ultra


features and price of Sony Xperia Z ultra

अभी तक टेक मार्केट इसी खबर से गर्म थी कि जल्द ही लॉन्च होने वाला सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा सबसे पहले ब्रिटेन के बाजार में उपलब्ध होगा। लेकिन ताजा खबर के अनुसार सोनी का यह नया उत्पाद आगामी 31 जुलाई को हांगकांग में लॉन्च किया जाएगा। जबकि कंपनी ने अभी तक इस फोन से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है तो बहुत हद तक यह भी माना जा रहा था सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा फोन या टैबलेट नहीं बल्कि अत्याधुनिक फैबलेट होगा।
सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा 6.4 इंच का फैबलेट हो सकता है और उम्मीद है कि इसे करीब 6198 हांगकांग डॉलर कीमत के साथ बाजार में उतारा जाएगा। अगर आप इस फोन को अभी ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप सोनी हांगकांग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस फोन के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तौर पर कंपनी आपको मोबाइल केस भी मुहैया करवाएगी। लेकिन ऑर्डर करने से पहले आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि यह फोन नॉन-एलटीई (लॉंग टर्म इवोल्यूशन) वाला है यानि यह हाइ-स्पीड मोबाइल डेटा को सपोर्ट नहीं करेगा। यूरोपियन और अमेरिकी मार्केट में सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा की कीमत 799 डॉलर रखी जाएगी अर्थात भारत में इसकी कीमत करीब 47,000 रुपये तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है। 

फुल एचडी स्क्रीन वाला यह फैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 क्वाड कोर प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज पर काम करेगा। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 2 जीबी रैम पर काम करेगा। सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा में 8 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के अलावा 4.2 जेलीबीन एंड्रायड ओएस के साथ-साथ और भी कई अत्याधुनिक फीचर उपलब्ध होंगे।
खास बात यह है कि 2013 में सोनी ने अपने जिन-जिन मुख्य उत्पादों को लॉन्च किया है उनकी ही तरह यह फोन भी पूरी तरह वाटरप्रूफ होगा।

Source: Hindi News

Blackberry Launches BBM Service for Android and iOS


BBM service for android and ios

आपके वे दोस्त जिनके पास ब्लैकबेरी फोन होगा, वह जरूर आपको इस फोन के बीबीएम फीचर को लेकर चिढ़ाते होंगे। अब चिढ़ाएं भी क्यों ना उनके पास आपकी तरह वाट्सएप तो है लेकिन आपके पास उनका फोन फीचर बीबीएम नहीं है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर आप एंड्रायड और आइओएस का प्रयोग कर रहे हैं तो जल्द ही आप भी इसमें ब्लैकबेरी मैसेंजर यानि कि बीबीएम के जरिए अपने दोस्तों से संपर्क साध सकते हैं। 

ब्लैकबेरी क्यू5 के लॉंचिंग के समय ही भारत में ब्लैकबेरी के प्रबंधक निदेशक सुनील लालवानी का कहना था कि ब्लैकबेरी कंपनी एंड्रायड और आइओएस सिस्टम पर चलने वाले फोनों के लिए भी ब्लैकबेरी सुविधा मुहैया करवाई जाने की तैयारी कर रही है। सुनील लालवानी के अनुसार इन गर्मियों तक ब्लैकबेरी मैसेंजर को एंड्रायड फोन के लिए लॉंच कर दिया जाएगा और अमरीका में गर्मियां सितंबर तक चलती हैं इसीलिए आगामी सितंबर तक इस सर्विस को सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है बीबीएम के जरिए दोस्तों से बात करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर उन्हें नहीं देना होता। आप अपना बीबीएम पिन देकर उन्हें जितनी चाहे उतने टेस्क्ट मैसेज भेज सकते हैं, एक-दूसरे के साथ अपने स्टेटस शेयर कर सकते हैं। जाहिर सी बात है यह खबर उन लोगों के लिए तो किसी खुशखबरी से कम नहीं है जो अपनी फ्रेंड सर्कल तो बढ़ाना चाहते हैं लेकिन हर किसी के साथ अपना पर्सनल नंबर शेयर करना पसंद नहीं करते। अब आप बिना किसी परेशानी के अपने सामाजिक दायरे को बढ़ा सकते हैं। अगर आपके घर का कोई सदस्य या दोस्त अपने बीबीएम पिन को लेकर आपको चिढ़ाता है तो उसे बस सितंबर तक का इंतजार करने के लिए कह दीजिए क्योंकि आपका बीबीएम पिन आपसे बस कुछ ही महीने दूरी पर है। फिर तो आप भी बीबीएम क्लब में शामिल हो जाएंगे। 

Source: Hindi News

HTC Launched Desire 600 in India


HTC launched desire 600


हाल ही में एचटीसी ने अपना नया डुअल सिम वाला फोन एचटीसी डिजायर 600 भारत में करीब 27,000 की कीमत के साथ लॉंच कर दिया गया है। हालांकि बीते मई माह में इस फोन को लॉंच किए जाने की घोषणा की गई थी और इसी महीने इस फोन ने ऑनलाइन भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी थी लेकिन इस फोन के फीचर्स और कीमत स्पष्ट नहीं किए गए थे। पर अब इस फोन की कीमत से रूबरू होने के बाद आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसके कुछ खास फीचर्स और कुछ उल्लेखनीय विशेषताओं से भी अवगत करवा देते हैं।
एचटीसी डिजायर 600 स्पोर्ट्स फोन एलसीडी 2 की स्क्रीन 4.5 इंच की है। इस फोन का रेजोल्यूशन 540X960 पिक्सल का है और यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 200 क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन में 1 जीबी रैम है और इसकी मेमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 1.6 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

एचटीसी डिजायर 600 फोन के डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स में एम्पि्लफायर भी फिट है जो गाने के शौकीन लोगों को काफी पसंद आएगा। एचटीसी ने इसे 'बूमसाउंड' का नाम दिया है। 

एचटीसी डिजायर 600 एंड्रायड 4.1 जेलीबीन पर चलता है और इसकी बैटरी 1860 एमएएच है। इस फोन में आपको ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और 3जी सपोर्ट भी मिलेगा। 

चलिए हम आपको इस फोन की मुख्य विशेषताएं बताते हैं ताकि आप आसानी से यह निर्णय कर पाएं कि आपको यह फोन लेना है या नहीं। 
  • 540X960 के रेजोल्यूशन वाली 4.5 इंच सुपर एलसीडी स्क्रीन
  • 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 200 क्वाड कोर प्रोसेसर
  • 1 जीबी रैम
  • 8जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी
  • 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • एंड्रायड 4.1 जेलीबीन
  • ब्लूटूथ 4.0, वाइ-फाइ, जीपीएस, 3जी 1860 एमएएच बैटरी
  • डुअल सिम (दोनों जीएसएम) 
Source: Hindi News

LG Launched Pocket Printer in India


LG printer launched in india



अभी तक आपको जब भी कभी प्रिंटआउट निकलवाना होता था तो आपको दुकानों के चक्कर काटने पड़ते थे। हां, जिन लोगों के घर प्रिंटर होता है उन्हें यह तकलीफ नहीं होती लेकिन उनके कंप्यूटर के आसपास का क्षेत्र तारों और भारी-भरकम प्रिंटर से ही भरा रहता है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसा प्रिंटर उतारा जा रहा है जिसे आप कहीं भी जेब में रखकर घूम सकते हैं।

प्रिंटर की दुनिया में कदम रखते हुए एलजी ने इस पॉकेट प्रिंटर के रूप में एक बड़ा धमाका किया है। एलजी पीडी 233 पॉकेट फोटो एक मोबाइल की तरह है जिसे आप कहीं भी आसानी से लेकर घूम सकते हैं। एलजी ने इस प्रिंटर को भारत में लॉंच कर दिया है और इसे खरीदने के लिए आपको 15,000 की कीमत चुकानी पड़ेगी।

आप कंप्यूटर के जरिए किसी भी स्थान पर, किसी भी समय इस प्रिंटर से हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं। सिल्वर रंग और बिना तार वाले इस प्रिंटर को आप गूगल एंड्रायड पर काम करने वाले स्मार्टफोन या टैबलेट से जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप इस प्रिंटर का उपयोग एपल आइपैड और आइफोन के साथ भी कर सकते हैं।
मात्र 212 ग्राम वाले इस प्रिंटर की सहायता से आप करीब 1000 पेज प्रिंट कर सकते हैं। यह मात्र 1 मिनट से भी कम समय, करीब 40 सेकेंड के भीतर आपको पेपर प्रिंट करके दे सकता है जिसकी वजह से आपको ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं होगी। इस प्रिंटर की सबसे खास बात है इसके अंदर मौजूद ब्लूटूथ, जिसका इस्तेमाल आप वायरलेस तकनीक के रूप में भी कर सकते हैं। इस प्रिंटर को चार्ज होने में 1 घंटा 30 मिनट लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद 25 पेज स्ट्रेच कर सकते हैं। इस प्रिंटर में 2.0 जिंक फोटो पेपर लगता है और इसके अंदर एडिटिंग का भी विकल्प है जिसके जरिए आप फोटो को एडिट कर सकते हैं।

Source: Hindi News

Micromax Launches A34 Budget Smart Phone


Micromax canvas

पिछले दिनों माइक्रोमैक्स मोबाइल कंपनी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि वह हर सप्ताह कोई ना कोई मोबाइल लॉंच करेगी। इसी संबंध में कंपनी ने माइक्रोमैक्स ए34 नाम का बजट स्मार्टफोन लॉंच किया है जिसकी कीमत मात्र 4399 रुपए रखी गई है। 

माइक्रोमैक्स की कैनवस सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है ऐसे में माइक्रोमैक्स ने उन लोगों के लिए भी मोबाइल रेंज लॉंच की है जिनका बजट अपेक्षाकृत कम होता है। कंपनी का कहना है कि इस बार उन्होंने ग्रामीण और विकासशील इलाकों को फोकस कर ये फोन लॉन्च किया है। हालांकि अभी तक इस फोन को औपचारिक तौर पर मार्केट में नहीं उतारा गया है, लेकिन फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इस फोन को प्रचारित किया जा रहा है।

माइक्रोमैक्स ए34 की विशेषताएं 
माइक्रोमैक्स ए34 फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 3.5 इंच और 320Xड्डद्वश्च;480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली है। माइक्रोमैक्स ए34 2.3 एंड्रायड पर चलता है तथा 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से संचालित है। इस फोन का वजन मात्र 85 ग्राम है।

माइक्रोमैक्स ए34 की इंटरनल मेमोरी 164 एमबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीआरएस के अलावा माइक्रो-यूएसबी कनेक्ट करने का भी फायदा है। डुअल सिम वाले इस फोन में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 1350 एमएएच वाली है जिसके अनुसार आप करीब 4 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं।

इस फोन के फीचर्स आपको आसानी से समझ आ जाएं ताकि आप इसे खरीदने का या न खरीदने का निर्णय ले सकें, इसके लिए हम आपको इस फोन के कुछ मुख्य फीचर्स बता देते हैं:
1. डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम)
2. एंड्रायड 2.3 (जिंजरब्रेड)
3. 1 जीबी प्रोसेससर
4. 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा
5. 1350 एमएएच बैटरी
6. 256 एमबी रैम
7. 165 एमबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइकक्रोकार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Source: Hindi News