Showing posts with label Financial Times. Show all posts
Showing posts with label Financial Times. Show all posts

Thursday, August 8, 2013

HTC Launched Desire 600 in India


HTC launched desire 600


हाल ही में एचटीसी ने अपना नया डुअल सिम वाला फोन एचटीसी डिजायर 600 भारत में करीब 27,000 की कीमत के साथ लॉंच कर दिया गया है। हालांकि बीते मई माह में इस फोन को लॉंच किए जाने की घोषणा की गई थी और इसी महीने इस फोन ने ऑनलाइन भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी थी लेकिन इस फोन के फीचर्स और कीमत स्पष्ट नहीं किए गए थे। पर अब इस फोन की कीमत से रूबरू होने के बाद आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसके कुछ खास फीचर्स और कुछ उल्लेखनीय विशेषताओं से भी अवगत करवा देते हैं।
एचटीसी डिजायर 600 स्पोर्ट्स फोन एलसीडी 2 की स्क्रीन 4.5 इंच की है। इस फोन का रेजोल्यूशन 540X960 पिक्सल का है और यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 200 क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन में 1 जीबी रैम है और इसकी मेमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 1.6 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

एचटीसी डिजायर 600 फोन के डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स में एम्पि्लफायर भी फिट है जो गाने के शौकीन लोगों को काफी पसंद आएगा। एचटीसी ने इसे 'बूमसाउंड' का नाम दिया है। 

एचटीसी डिजायर 600 एंड्रायड 4.1 जेलीबीन पर चलता है और इसकी बैटरी 1860 एमएएच है। इस फोन में आपको ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और 3जी सपोर्ट भी मिलेगा। 

चलिए हम आपको इस फोन की मुख्य विशेषताएं बताते हैं ताकि आप आसानी से यह निर्णय कर पाएं कि आपको यह फोन लेना है या नहीं। 
  • 540X960 के रेजोल्यूशन वाली 4.5 इंच सुपर एलसीडी स्क्रीन
  • 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 200 क्वाड कोर प्रोसेसर
  • 1 जीबी रैम
  • 8जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी
  • 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • एंड्रायड 4.1 जेलीबीन
  • ब्लूटूथ 4.0, वाइ-फाइ, जीपीएस, 3जी 1860 एमएएच बैटरी
  • डुअल सिम (दोनों जीएसएम) 
Source: Hindi News