Showing posts with label gadgets news. Show all posts
Showing posts with label gadgets news. Show all posts

Saturday, December 7, 2013

Ryan Seacrest's keyboard case turns your iPhone into a BlackBerry

Typo Keyboard Case
NewsThe market for keyboard-equipped phones may be on the wane, but don't tell that to Ryan Seacrest -- the American Idol host is convinced that messaging mavens need real buttons. To that end, he's jumping into hardware and launching the Typo Keyboard for the iPhone 5 and 5s. The Bluetooth case turns an Apple handset into a makeshift BlackBerry Q10, complete with backlit, sculpted keys that cover up the iPhone's home button (there's a small substitute key); we hope you don't need multitasking, folks. The Typo Keyboard will make its formal debut at CES in early January, and it should ship that month for $99. Thankfully, that means we'll escape a sales pitch during New Year's Rockin' Eve.

engadget.com
News | Hindi News | Business News

NSA cites executive order to defend its collection of cellphone location data


NewsThe 5 billion cellphone location records the NSA's reportedly collecting daily? Don't expect an apology. While it's hard to sustain shock and disbelief when we've been hearing new details about the government's information collecting formonths now, the National Security Agency saw fit to address concerns about the so-called Co-Traveler program in a statement today. The gist: The collection of massive amounts of location data is incidental in the agency's effort to "collect foreign intelligence information that is relevant to national security."
Interestingly, the statement references a Reagan-era executive order (12333, if you want to dig deep) to vindicate the agency's data-collection practices. That executive order, authorized in 1981, authorizes the collection of foreign intelligence information relevant to the nation's safety through means "consistent with applicable United States law." Additionally, the statement asserts that these surveillance activities don't violate FISA. The bottom line, though, is that the NSA won't be doubling back on its data collecting any time soon.

engadget.com


Enhanced by Zemanta

LG G Flex review: a promising phone, but not one you should buy right now

LG G Flex review: a promising phone, but not one you should buy right now
Hindi NewsIt's not too often we get to review a product with a completely new form factor, but we relish the opportunity when we do. This time, we're taking a closer look at the LG G Flex, one of two curved smartphones that have come out of Korea over the last two months. The idea of a curved device is enough to pique anyone's interest, but there's one thing holding it back from mainstream acceptance: the price. Retailing for the US equivalent of $940, this unique handset isn't for the budget-conscious, and it isn't going to make your every dream come true either. To most potential buyers, the return on investment is pretty low; it's high-end, sure, but is it worth paying a $200 or $300 premium just for the shape? We believe you already know the answer to that, but keep on reading to find out if we agree with you.


engadget.com


Thursday, December 5, 2013

Idea launches Aurus 4 Android smartphone for Rs 8,999


Idea

Hindi Newsनई दिल्ली। आइडिया सेल्यूलर कंपनी ने ऑरस सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच किया। यह नया स्मार्टफोन आइडिया ऑरस 4 डुअल सिम सपोर्ट व 3 जी कैपेबिलिटी से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये भी रखी गयी है।
ऑरस 4 में 4.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले व 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर है। एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेटेड इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 512 एमबी रैम, 4 जीबी रोम और 32जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट के साथ इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5 मिमी जैक भी है।
आइडिया ऑरस 4 में 1800 एमएएच बैटरी है जो 2जी में 7.5 घंटे और 3जी में 4 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Apps for Visually empaired


apps

Hindi Newsयह बेसिक नोट टेकिंग और मेमो एप है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप नेचुरल स्पीच को रियल टाइम में ट्रांसक्राइब कर सकती है। इस एप की मदद से टच स्क्रीन फोन पर नोट्स बनाना आसान हो जाता है।
वॉकी टॉकी:
हालांकि प्ले स्टोर पर बहुत सी नेविगेशन एप्स हैं, लेकिन विजुअली इंपेयर्ड यूजर्स के लिए यह बेस्ट है। यह एप वॉकिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने वालों के लिए हैं। जैसे ही किसी लोकेशन पर पहुंचेंगे, यह एप बोल कर लोकेशन बता देगी।
योर मैग्नीफाइंग ग्लास:
अगर टेक्स्ट पढ़ने में परेशानी होती है, तो अपने फोन के कैमरे को मैग्निफाइंग ग्लास में कनवर्ट कर सकते हैं। एप को टैप करके टेक्स्ट पर रखने की जरूरत है, जूम करके टेक्स्ट को बेहद आसानी से पढ़ा जा सकता है। इमेज की फोटो लेकर उन्हें गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं।
आइडियल एसेसिबिलिटी इंस्टॉलर:
इस एप में ऐसे तमाम फीचर्स हैं, जो विजुअली इंपेयर्ड और ब्लाइंड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं। यूजर किकबैक, साउंडबैक और टॉकबैक को फटाफट इंस्टाल कर सकते हैं। इस एप में ऑडिबिल, वाइब्रेशन और स्पोकन एलिमेंट जैसे फीचर्स भी हैं।

Monday, October 7, 2013

Gmail's new update at android

एंड्रायड पर जीमेल का नया अपडेट


Gmail

नई दिल्ली। गूगल ने एंड्रायड यूजर्स के लिए अपनी जीमेल सर्विस में कुछ नए अपडेट शामिल किए हैं। नई सर्विस में जीमेल में कार्ड स्टाइल कनवर्सेशन व्यू समेत कई नये फीचर लांच किए गए हैं।
नए अपडेट्स में ईमेल्स अब कार्ड स्टाइल फार्मेट में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ई-मेल के लेफ्ट में लार्ज आइकन पर क्लिक करके मैसेज का मल्टीपल सेलेक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा एक और नया इनोवेटिव फीचर है कि नई ईमेल्स में भेजने वाले के पहले अल्फाबेट नाम से कार्ड पर लिख कर आ जाएगा।

Source- Technology News in Hindi







Saturday, October 5, 2013

Special features of android kitkat

किटकैट से जुड़ी कुछ खास बातें



Android kitkat

टेक वेबसाइट गैजेट हेल्पलाइन पर गूगल एंड्रायड के अगले वर्जन 'किटकैट' की कुछ तस्वीरें पेश की गई हैं, जिनके अनुसार यह कहा जा सकता है गूगल एंड्रायड या अगला वर्जन 'ओएस 4.4 किटकैट' शायद कुछ धमाल करने जा रहा है। उल्लेखनीय है 'गैजेट हेल्पलाइन' नामक इस टेक साइट पर गूगल नेक्सस 4 (गूगल एंड्रायड 4.4 किटकैट पर कार्यरत) के स्क्रीनशॉट्स अपलोड किए गए हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो एंड्रायड 4.4 पिछले एंड्रायड जेलीबीन की तरह है फर्क बस सिर्फ इसकी पैलेट कलर थीम का है।

स्क्रीनशॉट्स में मौजूद तस्वीर की मानें तो इस बार एंड्रायड किटकैट में सफेद रंग प्रभावी भूमिका में रहेगा, यहां तक कि नोटिफिकेशन बटन भी नीला नहीं बल्कि सफेद रंग का रहेगा। इसके अलावा डायलर एप में भी सफेद रंग ही देखा जाएगा। यह भी खबर है कि एंड्रायड किटकैट में एनिमेशन भी पहले के सभी एंड्रायड की तुलना में ज्यादा मजेदार होंगे। आप अगर ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो भी एंड्रायड किटकैट पर चलने वाले नेक्सस 4 में सेटिंग्स ऑप्शन में जा के आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। जिसके बाद पेमेंट करने के लिए एंड्रायड किटकैट उपभोक्ताओं को किसी तीसरी पार्टी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
गैजेट हेल्पलाइन नामक साइटों पर एंड्रायड किटकैट की जो तस्वीरें डाली गई हैं उनके अनुसार किटकैट में फोटो को संपादित करने के लिए अलग-अलग और काफी हट के इफेक्ट्स भी मिलेंगे। आपके पास अपनी तस्वीरों को पीडीएफ फाइल के अंतर्गत सुरक्षित रखने का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा अगर आप एंड्रायड किटकैट पर चलने वाला डिवाइस खरीदते हैं तो आपको इसमें गूगल ड्राइव और गूगल कीप जैसी एप्स डाउनलोडेड मिलेंगी।
गूगल ने सितंबर माह में एंड्रायड किटकैट के लॉंच होने की घोषणा की थी और उम्मीद है इस माह के अंत तक एंड्रायड का यह लेटेस्ट वर्जन नेक्सस 5 के साथ लॉंच हो जाएगा

Source- Technology News in Hindi

Micromax Funbook Tab Mini P410 available for Rs 8,820


 micromax


नई दिल्ली। पहले कैनवास सीरीज टैबलेट कैनवस टैब पी 650 को लांच करने के बाद माइक्रोमैक्स ने अपना दूसरा टैबलेट फनबुक टैब मिनी पी 410 लांच किया है। इसमें डुअल सिम कनेक्टीविटी भी है। कॉलिंग की सुविधा दोनों सिम से उपलब्ध है। इस टैबलेट में 3जी के साथ 2जी डाटा भी है।
माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में कैपसिटीव टच इनपुट और 1024 गुणा 600 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 7 इंच का डिसप्ले भी है।
माइक्रोमैक्स फनबुक टैब मिनी पी 410 में ब्लूटूथ कनेक्टीविटी भी है। फनबुक टैब मिनी पी 410 में एंड्रायड जेली बीन 4.1 के साथ इसके पा‌र्श्वभाग में 2 मेगापिक्सेल फोकस कैमरा और अग्रभाग में 0.3 मेगापिक्सेल कैमरा है जो विडियो चैटिंग को सुविधाजनक बनाता है।
साथ ही इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है जो 1 जीएचजेड, 1 जीबी रैम और 4 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें से यूजर्स 2.4 जीबी का उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी स्टोरेज का उपयोग भी कर सकते हैं। इसमें 2800 एमएएच बैटरी है। जो 4 घंटे का इंटरनेट उपयोग प्रदान करती है। माइक्रोमैक्स फनबुक टैब पी 410 की कीमत 8,820 रुपये रखी गयी है।
Source- Technology News in Hindi